कुंभ मेले में मुस्लिम प्रवेश पर निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर ने उठाए सवाल, हज यात्रा का हवाला देकर प्रतिबंध लगाने की मांग

Share on Social Media

उज्जैन
 मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन के निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि ने प्रयागराज कुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने यह मांग जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद की है। उनका तर्क है कि जब मुसलमानों के हज में हिंदुओं को प्रवेश नहीं मिलता और हिंदू वहां जाते भी नहीं हैं तो हिंदुओं के कुंभ में मुस्लिमों को भी नहीं आना चाहिए। महामंडलेश्वर का मानना है कि दूसरे धर्मों के लोगों के आने से कुंभ की पवित्रता भंग होती है।

महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि उज्जैन के मंगलनाथ रोड स्थित गंगा घाट श्री मौन तीर्थ पीठाधीश्वर भी हैं। उन्होंने प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में मुस्लिमों के आने पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने मुस्लिम परिचितों से भी कहा है कि हिंदू धार्मिक आयोजनों में उनकी क्या आवश्यकता है? उनका साफ शब्दों में कहना है कि आपके हज में हमें एंट्री नहीं है तो हमारे सबसे पवित्र कुंभ में भी आप मत आइए।

महामंडलेश्वर कुंभ में लगाएंगे शिविर

महामंडलेश्वर जल्द ही प्रयागराज कुंभ में अपने शिविर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू करेंगे। इसे लेकर उन्होंने सीधे शब्दों में कहा है कि आप मेरे कैंप में न आएं। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने कुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। यह देखना होगा कि उनके इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया आती है और प्रशासन क्या कदम उठाता है।

मिला धमकी भरा पत्र

महामंडलेश्वर को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद यह बयान आया है। यह पत्र उर्दू में लिखा गया था और प्रयागराज के नवाब नगर करेली से भेजा गया था। पत्र भेजने वाले का नाम सगीर अहमद बताया जा रहा है। पत्र में लिखा था कि तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो। पुलिस और साइबर टीम इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *