खादी उत्सव में मलबरी सिल्क एवं मसलिन खादी की साड़ियां रहेंगी खास

Share on Social Media

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत बुनकरों एवं अन्य कारीगरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत आने वाले मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा हाट बाजार में खादी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो यह 12 दिन तक चलेगा। प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री माल सिंह भयडिया ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत खादी तथा ग्रामोद्योग के क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों में कार्यरत बुनकरों एवं अन्य कारीगरों को सतत् रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भोपाल हाट परिसर में 27 सितम्बर से 8 अक्टूबर 2024 तक खादी उत्सव-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों द्वारा उत्पादित खादी एवं ग्रामोद्योग सामग्री एक ही परिसर में उपलब्ध रहेगी।

खादी उत्सव में कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की इकाइयां होंगी शामिल
हाट बाजार भोपाल में लगने वाले खादी उत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में कार्यरत राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की लगभग 75 से 80 इकाइयां शामिल होंगी। इसमें मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली उत्तराखंड, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश की खादी ग्रामोद्योग एवं हैंडीक्राफ्ट की इकाइयों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा।

प्रदर्शनी में मलबरी सिल्क एवं मसलिन खादी की साड़ियां रहेंगी खास
प्रदर्शनी में प्रदेश एवं अन्य राज्यों की मलबरी सिल्क एवं मसलिन खादी की साड़ियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। साथ ही कपड़ा, शाल, सूट सहित समस्त प्रकार के खादी वस्त्र के रेडीमेड गारमेंट्स, लेडीज कुर्ते एवं ग्रामोद्योग में माटीकला की सामग्री जूट, बैतबांस, लकड़ी के फर्नीचर, चमड़े के बैग, बेल्ट, पर्स, अगरबत्ती, शैंपू, सेनेटाइजर, शुद्ध एवं प्राकृतिक मसाले, शहद, अचार, पापड़, आटा, बेसन एवं दलिया सहित विभिन्न सामग्रियां उपलब्ध रहेंगी।

कबीरा खादी वस्त्रों पर रहेगी विशेष छूट
भोपाल हाट बाजार में आयोजित चरखा खादी उत्सव में मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा समस्त प्रकार के कबीरा खादी वस्त्रों पर ग्राहकों को विशेष छूट का लाभ दिया जाएगा। प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री माल सिंह भयडिया ने 27 सितंबर से प्रारंभ होने वाले खादी उत्सव में बुनकर एवं कारीगरों को प्रोत्साहित करने एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए खादी उत्सव में शामिल होने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *