भोपाल
मध्य प्रदेश डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) ने एमपी नीट यूजी 2025 मॉप-अप राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दी है। इस राउंड का उद्देश्य मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में खाली MBBS और BDS सीटों को भरना है।
जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट नहीं मिली या जो अपनी अलॉटमेंट को अपग्रेड करना चाहते हैं, वे इस मॉप-अप राउंड में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा, नए योग्य उम्मीदवार भी रजिस्ट्रेशन कर सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।