थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 9 की मौत; दूर-दूर तक बिखरा मलबा
थाईलैंड
मध्य थाईलैंड में पटाखा कारखाने में बुधवार को हुए विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विस्फोट बैंकॉक से लगभग 95 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में, सुफान बुरी प्रांत में हुआ। विस्फोट का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। ‘समरकुन सुफान बुरी रेस्क्यू फाउंडेशन' ने हादसे में नौ लोगों की मौत की सूचना दी है और बताया है कि दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। प्रांतीय सरकार के जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। लापता लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है।
पुलिस के वरिष्ठ सार्जेंट मेजर पिन्यो चानमनी ने बताया कि विस्फोट पटाखा निर्माण वाली एक इमारत में हुआ। यह स्पष्ट नहीं है कि कारखाने को पटाखा निर्माण का लाइसेंस था या नहीं। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो और तस्वीरों में खेतों में लकड़ी की क्षतिग्रस्त इमारतें दिखाई दे रही हैं। जनवरी 2024 में इसी क्षेत्र में हुई एक ऐसी ही घटना में लगभग 20 लोग मारे गए थे। अधिकारियों के अनुसार, जुलाई 2023 में दक्षिणी थाईलैंड में पटाखा गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए।