मप्र के IAS अविनाश लवानिया को केंद्रीय कृषि मंत्रालय में डायरेक्टर की जिम्मेदारी

Share on Social Media

भोपाल 

मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश लवानिया को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। केंद्र ने उन्हें प्रतिनियुक्ति पर बुलाते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के अंतर्गत पांच साल के लिए की गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) की ओर से राज्य की मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में लवानिया को तुरंत राज्य सरकार की ड्यूटी से मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। नए आदेश के बाद वे जल्द ही दिल्ली में पदभार ग्रहण करेंगे।

अविनाश लवानिया फिलहाल जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। ऊर्जा क्षेत्र में उनके योगदान और प्रबंधन क्षमता की अक्सर सराहना की जाती रही है। इससे पहले वे प्रदेश में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं और प्रभावी कार्यशैली के लिए पहचाने जाते हैं।

शिवराज सिंह के पसंदीदा अफसरों में शामिल

आईएएस अविनाश लवानिया, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पसंदीदा अफसरों में से एक हैं। वे शिवराज के मुख्यमंत्री रहते होशंगाबाद और भोपाल के कलेक्टर रहे। भोपाल कलेक्टर बनने से पहले उन्हें नगर निगम में कमिश्नर बनाया गया था।

इसके बाद, वे मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव थे। इस दौरान उन्हें मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त जिम्मा भी मिला था। जनवरी 2025 में उन्हें पावर मैनेजमेंट कंपनी, जबलपुर का प्रबंध निदेशक बनाया गया था। अब वे केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण विभाग में डायरेक्टर बन गए हैं।

यह नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत की गई है, जिसके लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। DoPT ने मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को निर्देश दिए हैं कि वे लवानिया को तत्काल प्रभाव से मौजूदा ड्यूटी से मुक्त करें, ताकि वे जल्द से जल्द नई जिम्मेदारी संभाल सकें।

वर्तमान में अविनाश लवानिया मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। ऊर्जा क्षेत्र में उनके काम की अक्सर सराहना होती रही है। इससे पहले भी वे मध्य प्रदेश में कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर तैनात रह चुके हैं और अपनी तेज़ कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। केंद्र में डायरेक्टर स्तर की बड़ी जिम्मेदारी मिलना लवानिया के प्रशासनिक कौशल और अनुभव का प्रमाण माना जा रहा है। जल्द ही वे दिल्ली में अपनी नई भूमिका संभालेंगे।

नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं आईएएस लवानिया

अविनाश लवानिया 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद भी हैं। इसके कारण उन्हें कमलनाथ सरकार में 15 महीने तक हाशिये पर रहना पड़ा था। बाद में, शिवराज सिंह चौहान के चौथी बार सीएम बनने पर लवानिया को भोपाल कलेक्टर बनाया गया था।
राज्य से केंद्र में प्रति नियुक्ति का नियम

केंद्रीय कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार, अधिकारियों को तीन सप्ताह में पदभार लेना होता है। यदि ऐसा नहीं होता, तो उन्हें केंद्रीय स्टाफिंग योजना से बाहर कर दिया जाता है। यह आदेश 17 अगस्त 2005 को जारी हुआ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *