ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कपिल शर्मा

Share on Social Media

नई दिल्ली,

कॉमेडियन कपिल शर्मा को एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स के ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। कपिल शर्मा ने इस दौरान अपने शो द ग्रेड इंडिया कपिल शो से लेकर डिप्रेशन तक जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।

एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स शो में कपिल शर्मा से सवाल-जवाब किए गए।जिसमें उन्होंने बड़ी बात कही है। कपिल शर्मा से पूछा गया कि आपने बहुत से डाउनफॉल देखे, लेकिन आप हर बार विनर बनकर खड़े हुए. लेकिन आज का बच्चा डिप्रेशन में चला जाता है, काउंसलर की जरूरत पड़ती है, इस पर कुछ कहना चाहेंगे ?

इस सवाल पर कपिल शर्मा ने कहा, 'मेरा लाइफ में मानना है कि काम करते जाइए, काम करते जाइए, बाकी चीजें उसका बाय प्रोडक्ट है आती जाती रहेंगी। हमने तो बड़े होकर डिप्रेशन या मेंटल हेल्थ के बारे में सुना होगा।बचपन में यदि दिल नहीं होता था स्कूल जाने का, तो पिताजी दो थप्पड़ मारकर स्कूल भेज देते थे।अमेरिका से यूक्रेन ने क्या कहा पता है, लेकिन हमारे पिताजी के साथ बाथरूम में क्या हो गया यही नहीं पता होता. इसलिए सोशल मीडिया पर कम समय बताएं, अपने आसपास के लोगों के साथ घुले मिलें. रोज सुबह उठें, हर दिन नया दिन है।ऊपर वाले को शुक्रगुजार हों। एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स में कपिल शर्मा से गाने की फरमाइश की गई. जिसके बाद उन्होंने वह पंजाबी गाना भी गाया जो अपनी पत्नी के लिए गाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *