कलराज मिश्र ने बताया- श्री हरि देव अंतर्राष्ट्रीय सेवा संघ ने किया एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन

Share on Social Media

फरीदाबाद
पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि आज विश्व में योग के अंतर्गत शटकर्म क्रिया से रोगों का इलाज किया जा रहा है, मानव जीवन को सुखी बनाने के लिए योग सर्वोत्तम मार्ग है योग से व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। योग साधना अनादि काल से गुरु शिष्य परंपरा से चली आ रही है यह एक ऐसी साधना पद्धति है जिससे अध्यात्म की उच्च अवस्था को प्राप्त किया जा सकता है।मिश्र शुक्रवार को स्थानीय अमेजिंग पार्क सैक्टर 2 में श्री हरि देव अंतरराष्ट्रीय सेवा संघ के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय योग शिविर में हजारों लोगो को संबोधित कर रहे थे। पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदूषित वातावरण और विषम परिस्थितियों में रहने के कारण मनुष्य के मन में उपजी अशांति बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए आधुनिक युग में पहले से कहीं अधिक योग की महत्वता है। इस अवसर पर डॉ शिव कुमार राष्ट्रीय संगठन मंत्री विज्ञान भारती ने योग के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि योग एक ऐसी साधना है जो पूर्ण स्वास्थ्य सुख और शांति प्रदान करता है। स्थानीय पार्क में श्री हरि देव अंतरराष्ट्रीय सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अश्विनी गौड़ ने हजारों लोगो को कोमन योग प्रोटोकॉल और नांद योग प्राकृतिक ध्वनियों के साथ ध्यान का अभ्यास करवाया और बताया कि ध्यान योग शरीर मन और आत्मा के सामंजस्य के लिए प्रभावी पद्धति है। इस अवसर पर हरियाणा भाजपा के महामंत्री संगठन फणींद्र नाथ शर्मा ने विधिवत रूप से योग की क्रियाएं की तथा इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से आए श्री हरि देव अंतरराष्ट्रीय सेवा संघ के संस्थापक रामभरोसे जी (भाई जी) संघ के वरिष्ट प्रचारक का विशेष उद्बोधन हुआ । अंत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक चंद्रशेखर भारद्वाज ने आए हुए हजारों प्रतिभागियों एवम अतिथि गणों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन डॉ अश्विनी गौड़ व एन डी तिवारी ने किया। इस अवसर पर सोहनपाल छोकर जिला अध्यक्ष, भाजपा, कप्तान सिंह ठैनुआ ब्रज क्षेत्र महामंत्री भाजपा,आशु यादव समाजसेवी,राजकुमार वोहरा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा , सुखबीर मलेरना, जिला उपाध्यक्ष, बिजेंद्र नेहरा प्रदेश प्रवक्ता, हुक्म सिंह भाटी, चेयरमैन हुडको, स्वराज सिंह भाटी , गुजरात से आए सचिन गोयल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *