हाईटेक तकनीक से आसमान से नजर रखेगी जोधपुर पुलिस

Share on Social Media

 जोधपुर

जोधपुर पुलिस अब हाईटेक तकनीक से हर अवांछित गतिविधि पर आसमान से नजर रखेगी। चाहे अवैध बजरी परिवहन हो, शराब की अवैध बिक्री या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके अब पुलिस ड्रोन के जरिये इन सभी गतिविधियों की निगरानी करेगी।

पुलिस कमिश्नरेट की ड्रोन टीम दो शिफ्टों में सुबह 9 से रात 9 बजे तक और फिर रात 9 से सुबह 9 बजे तक पूरे शहर पर नजर रखेगी। ड्रोन टीम पुलिस कंट्रोल रूम से रवाना होगी और दिन के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगी।

ये भी पढ़ें: Banswara News: हादसे के पांचवें दिन हुआ चिकित्सक दंपती और मासूमों का अंतिम संस्कार, डीएनए जांच के बाद शव सौंपे

दिनवार ड्रोन की तैनाती और फोकस क्षेत्रों में सोमवार को उम्मेद स्टेडियम, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम और आसपास के इलाके में संदिग्ध गतिविधियों व भीड़भाड़ पर निगरानी, मंगलवार को आखलिया चौराहे पर बस स्टैंड, मसूरिया पहाड़ी, ढाबे, होटल और सार्वजनिक स्थानों की निगरानी, बुधवार को पोलो ग्राउंड में बजरी डंपर, अवैध गैस रिफिलिंग, नाका शिकारगढ़ की निगरानी, गुरुवार को एम्स हॉस्पिटल ग्राउंड से एम्स, एमडीएम, शास्त्री सर्कल, रेल्वे स्टेशन, ढाबे व अवैध गतिविधियों पर निगरानी, शुक्रवार को ओल्ड कैंपस ग्राउंड से रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, केएन कॉलेज, पुलिस लाइन व जेल क्षेत्र पर निगरानी, शनिवार को कुड़ी भगतासनी ग्राउंड से अवैध बजरी, हाईकोर्ट परिसर व संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाएगी। रविवार का दिन मेंटेनेंस दिवस रखा गया है।

इसी तरह रात में ड्रोन टीम बजरी डंपर, संदिग्ध वाहन, शराब की अवैध बिक्री, होटलों व ढाबों पर निगरानी रखेगी। उम्मेद स्टेडियम, पोलो ग्राउंड, आखलिया चौराहा जैसे मुख्य स्थानों पर टीम अलग-अलग दिन ड्यूटी पर रहेगी।

जोधपुर पुलिस की यह तकनीकी पहल अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। ड्रोन से निगरानी से पुलिस की पहुंच उन क्षेत्रों तक भी होगी जहां परंपरागत तरीके से निगरानी कठिन होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *