जयराम रमेश ने कहा- 11 दिन में 8 बार भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट ले चुके ट्रंप, PM मोदी पर कटाक्ष

Share on Social Media

नई दिल्ली
भारत-पाकिस्तान सीजफायर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप 11 दिन के भीतर 3 देशों में 8 बार यह दावा कर चुके हैं कि मैंने अंतरराष्ट्रीय व्यापार का गाजर दिखाकर भारत और पाकिस्तान को बहकाया है, लेकिन पीएम मोदी इस मामले में अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का हवाला दिया है। रमेश ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका, सऊदी अरब और कतर में 11 दिनों के भीतर 8 बार कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर सिर्फ उनके कारण संभव हुआ।

पीएम मोदी पर हमला
ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने दोनों देशों से कहा कि अगर युद्धविराम होता है तो अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ेगा और इसके लिए उन्होंने "टैरिफ" यानी शुल्क का इस्तेमाल किया। इस पर तंज कसते हुए जयराम रमेश बोले, “हमारे प्रधानमंत्री 'टैरिफ' नहीं, सिर्फ 'तारीफ' सुनना चाहते हैं, इसलिए वो चुप हैं।”

सरकार से सवाल
उन्होंने यह भी कहा कि न तो प्रधानमंत्री और न ही विदेश मंत्री इस पर कुछ बोल रहे हैं। रमेश ने ट्रंप के उस बयान को भी दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था, "मैंने भारत और पाकिस्तान को एक ही नाव में डाल दिया है।" रमेश ने सवाल उठाया, "जब भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 10 गुना बड़ी है, तब भी ट्रंप ने दोनों को एक बराबर कैसे कर दिया? और इस पर सरकार चुप क्यों है?"

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *