गोल्डन ग्लोब में भारतीयों का जलवा, फिल्म ने रचा इतिहास, 2 कंपोजर्स ने लहराया तिरंगा

Share on Social Media

नई दिल्ली.
 Golden Globe Awards 2026: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का आयोजन हुआ जिसमें कई शानदार सीरीज और फिल्मों ने प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा. इस साल के अवॉर्ड फंक्शन में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले एक्टर ओवन कूपर हैं. ‘एडोलेसेंस’ फेम एक्टर ओवन कूपर(Owen Cooper) ने महज 16 साल की उम्र में बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब जीता. इसके साथ ही इस साल के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में वेब सीरीज ‘एडोलेसेंस’ का दबदबा रहा. इस सीरीज ने कई कैटेगरी में ये प्रतिष्ठित सम्मान अपने नाम किया.

इस साल भले ही कोई भारतीय फिल्म, सीरीज या गाना गोल्डन ग्लोब में अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पाए हैं, लेकिन कई सारे भारतीयों ने ये सम्मान हासिल किया है. सबसे पहले साल 1959 में भारतीय फिल्म का गोल्डन ग्लोब में डंका बजा था. डायरेक्टर वी शांताराम की फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ सैमुएल गोल्डविन इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी. इस फिल्म ने न सिर्फ नॉमिनेशन हासिल किया था, बल्कि बड़ी जीत भी दर्ज की थी.
वी शांताराम की फिल्म को मिला था पहला गोल्डन ग्लोब

फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ में वी शांताराम और संध्या ने लीड रोल अदा किया था. इस फिल्म की देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब तारीफ हुई थी. इसके बाद भारत को गोल्डन ग्लोब के मंच पर पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. 1953 के बाद सीधे 1983 में किसी भारतीय फिल्म को ये सम्मान प्राप्त हुआ था. वो फिल्म ‘गांधी’ थी जिसे बेस्ट फॉरेन कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था.

 जेनिफर ने पहनी सब्यसाची की ज्वेलरी और फिल्म ने रचा इतिहास

जेनिफर लोपेज ने लॉस एंजिल्स में वैनिटी फेयर और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज द्वारा आयोजित सेलिब्रेट अवार्ड्स सीजन 2026 और गोल्डन ग्लोब में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। खास बात यह है कि इस इवेंट में जेनिफर ने भारतीय ज्वेलरी डिजाइनर सब्यसाची की ज्वेलरी पहनीं।  

जेनिफर ने अमेजन एमजीएम स्टूडियोज मे लिया हिस्सा
जेनिफर लोपेज ने लॉस एंजिल्स में वैनिटी फेयर और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज की ओर से आयोजित अवार्ड्स सीजन 2026 की पार्टी में बहुत शानदार लुक में हिस्सा लिया। उन्होंने 'शीयर एंड स्पार्कल' थीम के साथ ज़ुहैर मुराद के काउचर गाउन और सब्यसाची की हाई ज्वैलरी पहनी। इसके अलावा उन्होंने गोल्डन ग्लोब्स 2026 की शुरुआत भी सब्यसाची की ज्वेलरी पहनकर की।
       
सब्यसाची की ज्वैलरी
गोल्डन ग्लोब्स से पहले की पार्टी में जेनिफर ने सब्यसाची की खूबसूरत ज्वैलरी पहनी। इसमें 18 कैरेट सोने का एक शानदार नेकलेस है, जिसमें रुबेलाइट, एमेथिस्ट और चमकदार हीरे जड़े हुए हैं। उन्होंने इसके साथ सोने के झुमके और अंगूठी भी पहनी, जिनमें भी रुबेलाइट, पुराने स्टाइल के कट और ब्रिलियंट कट हीरे लगे हुए हैं। नेकलेस के क्लैस्प पर सब्यसाची का खास लोगो- रॉयल बंगाल टाइगर बना हुआ है।

जेनिफर का इंस्टाग्राम पोस्ट
गोल्डन ग्लोब के रेड कार्पेट पर जाने से पहले जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उन्होंने शीशे के सामने पोज देते हुए कैप्शन लिखा, 'ग्लोब्स वीकेंड'। इस तस्वीर में जेनिफर ने हाथ में सब्यसाची की डिजाइन की हुई अंगूठी पहनी है। 

गोल्डन ग्लोब्स 2026
83वें गोल्डन ग्लोब्स का आगाज हो गया है। जेनिफर लोपेज इस समारोह में प्रस्तुति देने वाली बड़ी हस्तियों में शामिल रहीं। जेनिफर ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबका दिल जीत लिया। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा जोनस, अमांडा सेफ्राइड, जूलिया रॉबर्ट्स, पामेला एंडरसन, जेनिफर गार्नर और कई हॉलीवुड सितारे भी शामिल दिखे।  

एआर रहमान के गाने ने रचा था इतिहास

इन दो फिल्मों के बाद कई साल हो गए, लेकिन भारत की कोई फिल्म या सीरीज गोल्डन ग्लोब नहीं जीत पाई. हालांकि 2 म्यूजिक कंपोजर ने इस मंच पर भारत का झंडा लहराया. साल 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिलिनियर के गानों के लिए एआऱ रहमान को अवॉर्ड मिला था. स्लमडॉग के गाने के लिए एआर रहमान को बेस्ट ओरिजिनल कैटेगरी में ये सम्मान मिला था.

साल 2023 में एमएम कीरवानी और चंद्रबोस को फिल्म आरआरआर के गाने नाटु-नाटु के लिए अवॉर्ड मिला था. इस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत दर्ज की थी. साल 2023 के बाद से कोई भारतीय फिल्म या गाना गोल्डन ग्लोब में जीत हासिल नहीं कर पाई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *