Indian 2 OTT रिलीज डेट: कमल हासन की फिल्म इस तारीख को Netflix पर होगी रिलीज

Share on Social Media

कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर भी रिलीज का रास्ता मुश्किल दिख रहा था, लेकिन अब मामला सुलझ गया है और मेकर्स ने राहत की सांस ली। ये फिल्म फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं।

कमल हासन की Indian 2 का डायरेक्शन शंकर ने किया। उम्मीद थी कि ये फिल्म धमाल मचाएगी, लेकिन उल्टा हुआ। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई और इसके बाद ओटीटी के लिए भी बेहतर डील नहीं मिल पा रही थी। ये फिलम 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है

'इंडियन 2' की OTT रिलीज पोस्‍टपोन? कमल हासन की फिल्‍म के लिए मांगी गई इतनी रकम कि प्लेटफॉर्म ने कर दिया इनकार

Indian 2 का बजट 250 करोड़ रुपये है। फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर सिर्फ 146 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। ऐसे में मेकर्स के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म डील करने को तैयार नहीं थे। खबर है कि एक OTT प्लेटफॉर्म ने 120 करोड़ रुपये में फिल्म के राइट्स खरीदे थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत देखने के बाद वो कुछ पैसे वापस मांगने लगे।

'इंडियन 2' की OTT रिलीज डेट कंफर्म

अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इसे आप 9 अगस्त 2024 को घर बैठकर देख सकते हैं। इसे तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *