India A ने 6 विकेट से हराया Oman, हर्ष दुबे की फिफ्टी से भारत पहुंचा सेमीफाइनल

Share on Social Media

 नई दिल्ली

एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में मंगलवार को टीम इंडिया ए का मुकाबला ओमान से हुआ. इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का करा लिया है. पाकिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुका है. 

टॉस जीतकर भारत ए ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए थे. ये मैच वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में हुआ. ये मुकाबला भारत और ओमान दोनों के लिए खास होने वाला था क्योंकि, अबतक दोनों टीमों ने एक मैच जीते थे और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

ऐसे रही भारत की बल्लेबाजी

ओमान के 136 रनों के जवाब में उतरी भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में प्रियांश आर्य 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी से आतिशी पारी की उम्मीद थी. लेकिन वो भी 12 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए. नमन धीर ने 30 रन जरूर बनाए लेकिन 9वें ओवर में वो भी अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन इसके बाद नेहाल वढ़ेरा और हर्ष दुबे के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई. दोनों ने भारत की पारी को संभाला और दबाव हटाया. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. वहीं, हर्ष दुबे ने 41 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. दोनों के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 18वें ओवर में नेहाल वढ़ेरा का विकेट गिरा. नेहाल ने 23 रन बनाए. लेकिन हर्ष टिके रहे. इसी ओवर में भारत को 6 विकेट से जीत मिली. इस टूर्नामेंट में ये भारत की दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. ओमान और यूएई की टीम बाहर हो गई हैं.  

ऐसे रही ओमान की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की पारी का आगाज हम्माद मिर्जा और सरन सोनावले ने किया. चौथे ओवर में ओमान को पहला झटका लगा जब हम्माद आउट हुए. इसके बाद 9वें ओवर में करन का विकेट गिरा. ओमान की ओर से सबसे ज्यादा रन वसीम अली ने बनाए. उन्होंने नाबाद 54 रनों की पारी खेली. जिसके दम पर ओमान ने 135 रन बनाए. भारत की ओर से गुरजनपीत और सुयश शर्मा को 2-2 विकेट मिले.

भारत ए की प्लेइंग इलेवनः  प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा,  रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, गुरजापनीत सिंह, विजयकुमार वैशाक, सुयश शर्मा.

ओमान (प्लेइंग इलेवन): हम्माद मिर्जा, करण सोनावले, वसीम अली, नारायण सैशिव, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, सुफयान महमूद, मुजाहिर रजा, समय श्रीवास्तव, शफीक जान, जय ओडेड्रा.

8 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा

एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में कुल 8 टीमें खेल रही हैं. भारत-ए को ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में उसके साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ओमान और पाकिस्तान शाहीन्स की टीमें हैं. जबकि ग्रुप-ए में बांग्लादेश-ए, हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान-ए और श्रीलंका-ए की टीम्स शामिल हैं. यानी टूर्नामेंट दो ग्रुप्स में बंटा है और हर ग्रुप में चार-चार टीमें हैं. भारत-ए ने अपने पहले मैच में यूएई को 148 रनों से हराया था. दूसरी ओर पाकिस्तान शाहीन्स ने ओमान को 40 रनों से पराजित किया था. लेकिन दूसरे मैच में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत-ए का फुल स्क्वॉड: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैशाक, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल और सूर्यांश शेडगे.

ओमान का फुल स्क्वॉडः हम्माद मिर्जा (कप्तान), सुफियान यूसुफ , करण सोनावले, वसीम अली, नारायण सैशिव, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, सुफयान महमूद, मुजाहिर रजा, समय श्रीवास्तव, शफीक जान, जय ओडेद्रा, पृथ्वीकुमार माची, हसनैन शाह, शुएब अल बलुशी, उबैद उल्लाह, एमडी यूसुफ.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *