उत्तर भारत में गर्मी का कहर एक बार फिर से शुरू, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी

Share on Social Media

लखनऊ
उत्तर भारत में गर्मी का कहर एक बार फिर से शुरू हो गया है। कुछ दिनों तक आंधी पानी की वजह से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन अब फिर से भीषण गर्मी पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य भारत और उत्तर पश्चिम भारत में 29 अप्रैल और पूर्वी भारत में 26 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति रहने वाली है। हालांकि, इस दौरान पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 27 अप्रैल तक भारी बारिश होगी। आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है। पूर्वी भारत में 26 अप्रैल से बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में 27 अप्रैल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 26-27 अप्रैल तक भारी बारिश होने जा रही है। इस दौरान 60 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं भी चलने वाली हैं। दक्षिण भारत की बात करें तो कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। आंधी तूफान, बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। झारखंड में 27 अप्रैल को ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 24 अप्रैल से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है। इसकी वजह से पहाड़ी राज्यों में मौसम बदलेगा और 24-26 अप्रैल के बीच तीन दिनों तक पहाड़ी राज्यों में बारिश होगी। वहीं, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अभी अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले सात दिनों तक मैक्सिमम टेम्प्रेचर में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने जा रही है। गुजरात में अगले पांच दिनों तक कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तीन डिग्री तक पारा बढ़ जाएगा।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु आदि में आंधी तूफान देखने को मिला। वहीं, कई जगह बारिश भी हुई। इसके अलावा, मध्य महाराष्ट्र में ओले गिरने की घटना देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *