विल स्मिथ की परफॉर्मेंस में हुआ ‘हवा-हवाई’ सीन, मंच पर आ गिरा महिला का अंडरगारमेंट

Share on Social Media

लॉस एंजिल्स

अमेरिकी एक्टर, फिल्म मेकर और रैपर विल स्मिथ का एक मजेदार वीडियो सामने आया। इस वीडियो में जो कुछ होता दिख रहा है, उसे देखकर खुद विल स्मिथ की भी हंसी छूट पड़ी। अक्सर आपने पढ़ा या सुना होगा कि लाइव स्टेज शो पर कभी सिंगर पर किसी ने जूता फेंका, तो कभी बोतल लेकिन इस बार जो हुआ वो सबसे जुदा था।

दरअसल रैपर विल स्मिथ अपने साथियों के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी अचानक ऑडियंस की भीड़ से किसी ने उनकी तरफ महिलाओं का अंडरगारमेंट फेंक दिया। इस दौरान परफॉर्म कर रहे विल स्मिथ बिना डिस्टर्ब हुए अपना परफॉर्म करते रहे लेकिन उसके बाद वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

विल स्मिथ नीचे की तरफ देखते हैं और हंस पड़ते हैं
वीडियो में परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद विल स्मिथ नीचे की तरफ देखते हैं और फिर वे और उनके साथ हंस पड़ते हैं। हालांकि, वो झुके और अंडरगारमेंट उठाकर वो धीरे से स्टेड के नीचे सरका देते हैं। विल स्मिथ ने ये वीडियो खुद शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मैं सपोर्ट की सराहना करता हूं।'

यूजर ने कहा है- आपका कैप्शन जबरदस्त है
इस वीडियो पर फैन्स की भी हंसी छूट रही। यूजर ने कहा है- आपका कैप्शन जबरदस्त है। एक ने कहा- एक असाधारण और अविस्मरणीय पल! क्या शानदार कॉन्सर्ट था, इस अद्भुत माहौल के लिए फिर से शुक्रिया…और सच में, जिसने ये सब शुरू किया… वाह! कई लोगों ने इस वीडियो पर हैरानी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *