मध्य प्रदेश की आधी टीम पवेलियन लौटी, दिल्ली ने विदर्भ के खिलाफ गंवाए 4 विकेट

Share on Social Media

नई दिल्ली
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के आखिरी दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज यानी मंगलवार 13 जनवरी को खेले जा रहे हैं। तीसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब की टीम ने एमपी को 346 रनों का टारगेट दिया है, जबकि चौथे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के सामने विदर्भ की टीम ने 301 रनों का लक्ष्य रखा है। दोनों मुकाबले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यानी सीओई के मैदानों पर खेले दा रहे हैं। दो टीमें पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। मुंबई को हराकर कर्नाटक और यूपी को हराकर सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया हुआ है।

मध्य प्रदेश और दिल्ली की हालत खस्ता
मध्य प्रदेश और दिल्ली की हालत खस्ता है। पंजाब के खिलाफ मध्य प्रदेश की आधी टीम 66 रन पर ढेर हो गई है। वेंकटेस अय्यर का खाता नहीं खुला। अक्षत रघुवंशी ने चार रन बनाए। वहीं, दिल्ली ने विदर्भ के सामने 301 का टारगेट चेज करते हुए 80 पर चार विकेट गंवा दिए हैं। ओनपर वैभव कंडपाल और प्रियांश आर्य ने 28-28 जबकि तेजस्वी दहिया ने 15 रन बनाए। नितीश राणा का खाता नहीं खुला।

मध्य प्रदेश के ओपनर्स लौटे
346 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की शुरुआत खराब रही। 14 ओवर में मध्य प्रदेश का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन है। गुरनूर बरार ने पांचवें ओवर में ओपनर यश दुबे (3) और नौवें ओवर में हिमांशु मंत्री (18) का शिकार किया। सनवीर सिंह ने 14 ओवर में शुभम शर्मा (24) को पवेलियन भेजा।

पंजाब की अच्छी शुरुआत
6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर मध्य प्रदेश का स्कोर 21 रन है। पंजाब को शुरुआत में ही गुरनूर बराड ने सफलता दिलाई,. जिन्होंने यश दुबे को 3 रन पर चलता किया।
 
दिल्ली की दमदार शुरुआत
दिल्ली की टीम को अच्छी शुरुआत मिली है। 4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए दिल्ली की टीम ने 31 रन बना लिए हैं। लक्ष्य 301 रनों का दिल्ली के सामने विदर्भ ने रखा है। ओपनर प्रियांश आर्या और वैभव कंडपाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *