महिलाओं पर जानलेवा हमला करने वाले सिरफिरे युवक को गोरखपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share on Social Media

गोरखपुर

गोरखपुर के झंगहा इलाके में पांच माह में पांच महिलाओं पर जानलेवा हमले के आरोपी सिरफिरे युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान झंगहा इलाके के राजधानी टोला मंगलपुर निवासी अजय निषाद (20) के रूप में हुई। अजय ने सभी महिलाओं पर रात में सोते समय चेहरे और सिर पर जानलेवा हमला किया था।

इसमें एक महिला की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने अजय के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। तभी से वह महिलाओं से नफरत करने लगा था। पुलिस लाइंस में रविवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सीओ अनुराग सिंह के नेतृत्व में टीमें लगाई गई थीं।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2022 में उसकी महिला मित्र ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था, जिसमें वह जेल गया था। जेल से छूटने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देते समय पहली बार 30 जुलाई को झंगहा के सहसड़ाव गांव में एक महिला के सिर और चेहरे पर हमला किया था।

इसके बाद उसे महिलाओं को मारकर खून देखना अच्छा लगने लगा। आरोपी सूरत में पेंट पॉलिश का काम भी करता है। घटना के बाद वह सूरत निकल जाता था। पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
 
काली शर्ट पहनकर, नंगे पैर करता था वारदात
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में घटना वाले दिन आरोपी काली शर्ट और नंगे पैर सड़कों पर दिखा। पूछताछ में अजय ने बताया कि वह शनिदेव की पूजा करता है, हमेशा काले वस्त्र पहनता है। भागते समय आराम रहे, इसलिए नंगे पांव वारदात को अंजाम देने जाता था। पुलिस ने बताया कि अजय बहुत ही शातिर है। घटना के बाद वह सीसीटीवी कैमरे वाले रास्ते से गुजरने से परहेज करता था। कई जगह कैमरे के सामने वह मुंह छिपाते भी दिख रहा है।

घटना के बाद देहरादून की महिला मित्र को करता था कॉल
सीडीआर में अजय के नंबर की डिटेल निकाली गई तो उसे देखकर पुलिस भी चौंक गई। घटना के बाद वह अपनी देहरादून की एक महिला मित्र को कॉल करता था। उससे घंटों बातें करता था। महिला से इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी। अजय आईफोन का इस्तेमाल करता था। हाल ही में वह उसके साथ देहरादून के होटल में दो दिन रुका था। पुलिस के अनुसार इंस्टाग्राम पर अजय के ढेर सारे फॉलोवर्स भी हैं। वह सोशल मीडिया का अच्छा जानकार है। घटना का पर्दाफाश करने वाली झंगहा थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को एडीजी की तरफ से एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

पीड़ितों को राहत, आरोपी के पिता बोले- बेटा निर्दोष
कंबल ओढ़कर सोई थी। कुछ आहट हुई तो जैसे ही कंबल हटाया, मेरे सिर पर हमला कर दिया। बगल में सोया दो साल बेटा उठ गया तो आरोपी ने उसे भी मारने के लिए दौड़ाया। तब तक सभी लोग जग गए और वह भाग गया।-शांति सिंह, पीड़िता

मेरे घर में घुसकर पत्नी के सिर पर आरोपी ने प्रहार किया था। पहली घटना मेरी पत्नी के साथ हुई थी। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में इसका चेहरा भी आया था। पांच माह हो गए मेरी पत्नी, जिंदगी और मौत से लड़ रही है।-चमन लाल, पीड़िता के पति

 आरोपी के पकड़े जाने की सूचना मिली है। मेरी पत्नी की मौत के बाद पूरे उपधौली गांव में लोग दहशत में थे। रात के समय कोई महिलाओं को बाहर सोने नहीं देता था। उसके पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाए।-सेवा प्रसाद, मृत महिला के पति

मेरे बेटे को पूछताछ के लिए पुलिस ले गई थी। बाद में उसे आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया। मेरा बेटा निर्दोष है। पांच भाई और तीन बहनों में वह सबसे छोटा है। इससे पहले पुलिस ने अन्य बेटों से पूछताछ की थी।-स्वामीनाथ, आरोपी के पिता

एक्सपर्ट कमेंट
यह पर्सनालिटी डिसऑर्डर का मामला है। युवक के बारे में जो प्रारंभिक जानकारी है, उससे लगता है कि उसके दिमाग में एक खास प्रकार की लड़कियों या महिलाओं के लिए अत्यधिक घृणा के भाव भरे होंगे। इसे जनरलाइजेशन ऑफ ट्रामा कहते हैं। युवक की हरकतें ऐसी क्यों हैं, इसकी जांच के लिए साइको डाइग्नोस्टिक ट्रीटमेंट की जरूरत है। इसमें एक प्रकार की प्रश्नोत्तरी दी जाती है, जिसका उत्तर देते-देते वह अपनी इस करतूत के पीछे की असल वजह बता देगा। इस तरह के जांच की सुविधा केजीएमयू में है। -डॉ. तापस कुमार आईच, विभागाध्यक्ष मानसिक रोग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज

 कब-कब की वारदात
29 जुलाई : सहसड़ाव गांव में चोरी की नियत से एक घर में प्रवेश किया और महिला पर कर दिया हमला।
11 अगस्त : झंगहा के उपधौली गांव में घर के बरामदे में सो रही महिला का सिर डंडे से कूचकर की हत्या।
25 अगस्त : झंगहा के एक गांव में घुसकर महिला के सिर और चेहरे पर किसी ठोस वस्तु से हमला किया।
09 नवंबर: झंगहा के एक गांव में घुसकर महिला के सिर में डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल किया।
13 नवंबर: मंगलपुर टोला में महिला के सिर पर ठोस वस्तु से हमला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *