विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच अच्छी बॉन्डिंग, दिखा दोनों में दोस्ती का दिलकश नजारा

Share on Social Media

नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)के दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों की जब भी मुलाकात होती है तो फैंस की बांछें खिल जाती हैं। दोस्ती का ऐसा ही दिलकश नजारा शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में देखने को मिला। यहां आईपीएल 2025 के आठवें मैच सीएसके और आरसीबी का आमना-सामना हुआ। आरसीबी ने 50 रनों से यादगार जीत दर्ज की। आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सीएसके को मात दी है। मैच समाप्त होने के बाद कोहली और धोनी मिले, जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरसीबी की जीत के बाद कोहली फौरन धोनी के पास जाते हैं। धोनी पहले हाथ बढ़ाते हैं। धोनी और कोहली हाथ मिलाने के बाद गले मिलते हैं। वहीं, दोनों मैदान पर मिलने के अलावा ड्रेसिंग लौटने के बाद भी बातचीत करते हुए नजर आए। धोनी और कोहली की मुलाकत पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''एक ही फ्रेम में भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी। सीएसके वर्सेस आरसीबी मैच बहुत शानदार था।'' दूसरे ने कहा, ''विराट और धोनी का प्योर बॉन्ड।'' तीसरे ने लिखा, ''यह नजारा अच्छा लगा। इतने साल हो गए लेकिन फिर भी दोनों को देखकर अच्छा लगता है।'' अन्य ने कमेंट किया, ''दिल छू लेने वाला पल। विराट और धोनी की बॉन्डिंग हमेशा देखने लायक होती है।''

मैच की बात करें तो आरसीबी ने 196/6 का स्कोर बनाने के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर सीएसके को उसके गढ़ चेपॉक में हराया। आरसीबी के लिए कप्तान रजत पाटीदार (51) के अर्धशतक ठोका जबकि कोहली के बल्ले से 30 गेंदों मं 31 रन निकले। फिल सॉल्ट ने 16 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया। वहीं, सीएसके की ओर से सर्वाधिक रन ओपनर रचिन रविंद्र (31 गेंदों में 41) ने बनाए। धोनी ने नौवें नंबर पर उतरने के बाद 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। धोनी ने तीन चौके और दो छक्के मारे। चेन्नई की शुरूआत काफी खराब रही थी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके। शीएसके ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। राहुल त्रिपाठी ने 5 और दीपक हुड्डा ने 4 रन बनाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *