सोना 4 लाख के पार, 1 दिन में 7,000 रुपये बढ़ा भाव; प्रति तोला 4,23,662 रुपये
नई दिल्ली
1 तोला सोने की कीमत 4.31 लाख रुपये हो गई है. लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह कीमत पाकिस्तान में बढ़ी है न की भारत में. ग्लोबल गोल्ड मार्केट में आई तेजी का असर पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में आज सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 79 डॉलर प्रति औंस बढ़ कर 4092 डॉलर पहुंच गया. इसी तेजी का असर पाकिस्तान के लोकल मार्केट पर भी साफ दिखा जहां सोना एक बार फिर रिकॉर्ड रेंज के करीब जा पहुंचा.
ग्लोबल उछाल की वजह से घरेलू बाजार में प्रति तोला सोना (12 ग्राम के आसपास) 7900 रुपये बढ़कर 431562 रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह 10 ग्राम का रेट भी 6773 रुपये चढ़कर 369994 रुपये हो गया. लोकल ट्रेडर्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय तेजी ने तुरंत घरेलू कीमतों में उछाल पैदा किया है और आने वाले दिनों में कीमतों में और मूवमेंट दिख सकता है.
मंगलवार को गिरी थी कीमत
एक दिन पहले की गिरावट के बाद यह उछाल बाजार में हलचल का नया दौर लेकर आया है. मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी जबकि इंटरनेशनल मार्केट एक सप्ताह के निचले स्तर से रिकवर हो रही थी. ऑल पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वेलर्स सराफा एसोसिएशन यानी एपीजीजेएसए के मुताबिक मंगलवार को लोकल मार्केट में प्रति तोला सोना 7000 रुपये गिर कर 4,23,662 रुपये पर आ गया था. इसी तरह 10 ग्राम सोना 6002 रुपये घट कर 3,63,221 रुपये पर बंद हुआ था.
सोमवार को लोकल रेट स्थिर थे और प्रति तोला कीमत 430662 रुपये पर बनी हुई थी. उसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में कुछ सुधार आया जहां सोना 3997 से 4080 डॉलर के बीच ट्रेड करता दिखा. इंटरएक्टिव कमोडिटीज के डायरेक्टर अदनान अगर (Adnan Agar) के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में यह एक हल्की करेक्शन थी जो दो दिन की तेजी के बाद देखने को मिली. ग्लोबल मार्केट में उतार चढ़ाव फिलहाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दिसम्बर में संभावित रेट कट की उम्मीदों के इर्द गिर्द घूम रहा है. एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर फेड नरम रुख जारी रखता है तो आने वाले समय में सोने के दाम में और मजबूती देखी जा सकती है.
भारत में क्या है सोने की कीमत
भारत में इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के 12:30 p.m. रेट सेशन के मुताबिक भारत में 999 प्यूरीटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 123448 रुपये रही. यह कल 18:30 p.m. के क्लोजिंग रेट 122180 रुपये से लगभग 1.04 प्रतिशत ज्यादा है.
सोने की कीमत कैसे तय होती है
सोने की कीमत कैसे तय होती है, इसे आसान भाषा में ऐसे समझिए जैसे रोजमर्रा की किसी चीज का दाम तय होता है, लेकिन यहां खेल कहीं ज्यादा बडा और ग्लोबल लेवल पर चलता है. सोना सिर्फ एक धातु नहीं बल्कि दुनिया का सबसे भरोसेमंद एसेट माना जाता है, इसलिए इसकी कीमत कई स्तरों पर तय होती है. आइए इसे सिंपल तरीके से समझते हैं.
1. ग्लोबल मांग और डॉलर की चाल
दुनिया में सोने की मांग बढ़े तो कीमत चढ़ती है और सप्लाई बढ़े तो गिरती है. साथ ही सोना डॉलर में ट्रेड होता है इसलिए डॉलर मजबूत हो तो सोना सस्ता होता है और डॉलर कमजोर हो तो सोना महंगा हो जाता है.
2. दुनिया में अनिश्चितता और महंगाई
जैसे ही वार, मंदी, बैंकिंग संकट या इन्फ्लेशन बढ़ता है लोग सुरक्षित निवेश के तौर पर सोना खरीदते हैं. इससे कीमत तेजी से बढ़ जाती है.
3. भारत में इम्पोर्ट ड्यूटी और रुपए की वैल्यू
भारत ज्यादा सोना इम्पोर्ट करता है. अगर सरकार ड्यूटी बढ़ाए तो सोना महंगा होता है और ड्यूटी घटाए तो सस्ता. ऊपर से रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हो जाए तो भारत में सोना अपने आप और महंगा हो जाता है.
सोने की क्वालिटी कैसे चेक करें
