भूटान में हुई Gautam Adani की एंट्री… ग्रीन हाइड्रो प्लांट के लिए हुई बड़ी डील! वहां के राजा और PM से भी मिले
नई दिल्ली
अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी ने रविवार को थिम्पू में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) और वहां के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे (Dasho Tshering Tobgay) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भूटान में 570 मेगावाट के ग्रीन हाइड्रो प्लांट लगाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की.
इसके अलावा, गौतम अडानी ने भूटान में इंफ्राट्रक्चर के विकास में सहयोग करने की भी बात कही. गौतम अडानी ने इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर यानी एक्स पर पोस्ट लिखा कि भूटान के माननीय प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे के साथ मुलाकात बहुत ही रोमांचक रही. चुखा प्रांत में 570 मेगावाट के हरित हाइड्रो प्लांट के लिए ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (DGPC) के साथ समझौता किया गया है.
हाइड्रो और इंफ्रा प्रोजेक्ट लेकर आएगा अडानी ग्रुप
गौतम अडानी ने बताया कि भूटान के लिए उनके विजव और बड़े कंप्यूटिंग सेंटर व डेटा फैसिलिटी समेत गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी के इको फेंडली मास्टरप्लान से प्रेरित हुए हैं. उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप भूटान में हाइड्रो प्लांट लगाने से लेकर यहां पर अन्य इंफ्रा प्रोजेक्ट पर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है. जल्द ही इसे लेकर ऐलान हो सकता है. गौतम अडानी ने कहा कि इको फ्रेंडली देश के लिए ग्रीन एनर्जी मैनेंजमेंट के साथ-साथ इन प्रोजेक्ट्स में सहयोग के लिए उत्साहित हैं.
बता दें पिछले साल नवंबर में गौतम अडानी ने भूटान नरेश से मुलाकात की थी और कहा था कि वे "अपने खुशहाल और गर्मजोशी से भरे पड़ोसी" के लिए ग्रीन इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट में योगदान देने के लिए अडानी ग्रुप के लिए अवसर की तलाश में हैं.
पीएम मोदी से भी मिले भूटान के राजा
अडानी से मुलाकात से पहले, राजा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में दोनों पक्षों ने भारत-भूटान साझेदारी के विस्तार पर चर्चा की, जिसमें बड़े स्तर पर कनेक्टिविटी के नए क्षेत्र, सीमा पार व्यापार के अवसर, व्यापर करने और आपसी निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी और अन्य मुद्दे रहे.