पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के वैंकूवर स्थित निवास के बाहर फायरिंग
इंडो-कैनेडियन रैपर, सिंगर और पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में फेमस रिकॉर्ड प्रोड्यूसर एपी ढिल्लों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कनाडा के वैंकूवर में उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में पहले बताया जा रहा था कि इस हमले के पीछे गोल्डी बराड़ गैंग का हाथ है, लेकिन एक पोस्ट शेयर करते हुए लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग का वीडियो सामने आया है, जिसकी जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। शुरुआती जांच में सुरक्षा एजेंसियों को शक था कि फायरिंग के पीछे गोल्डी बराड़ के गैंग का हाथ है, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारी घटना की सक्रियता से जांच कर रहे हैं, गोलीबारी के मकसद का पता लगाया जा सके।
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
दूसरी तरफ टाइम्स नाऊ नवभारत की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है। रिपोर्ट में कहा गया, 'हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ये पता नहीं चल पाया है कि एपी ढिल्लों हमले के वक्त घर में थे या फिर नहीं। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।'
एपी ढिल्लों पर क्यों किया हमला?
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग की तरफ से हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट किया गया है, जिसमें सलमान खान का भी जिक्र है कि उनसे नजदीकियों के कारण ही गोलीबारी की गई है।
सलमान खान और संजय दत्त के साथ रिलीज किया था गाना
एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है। वह मौजूद वक्त में पंजाबी गानों से सबसे नामचीन सिंगर हैं। एपी ढिल्लों के फैंस में जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे हैं। हाल ही उन्होंने सलमान खान और संजय दत्त के साथ गाना 'ओल्ड मनी' भी रिलीज किया था। इंडो-कैनेडियन रैपर और सिंगर एपी ढिल्लों के अब तक 5 सोलो सॉन्ग्स यूके एशियन और पंजाबी चार्ट में टॉप पर रहे हैं। जबकि 'मझैल' और 'ब्राउन मुंडे' को बिलबोर्ड चार्ट में टॉप पर जगह मिली।
कितने पढ़े-लिखे हैं एपी ढिल्लों?
एपी ढिल्लों अपने साथियों गुरिंदर गिल, शिंदा कहलों और Gminxr के साथ अपने लेबल 'रन-अप रिकॉर्ड्स' से गाने बनाते हैं। एपी का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के मुल्लियांवाल में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ। उन्होंने अमृतसर में बाबा कुमा सिंह जी इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली और फिर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सानिच में कैमोसन कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया। एपी ढिल्लों ने 2019 में शिंदा कहलों के साथ 'रन-अप रिकॉर्ड्स' की शुरआत की और पहला गाना 'फेक' रिलीज किया। बाद में वह गुरिंदर गिल और शिंदा कहलों के 'फ़रार' के वीडियो में दिखाई दिए।
सिद्धू मूसेवाला संग भी है कनेक्शन
सितंबर 2020 में 'ब्राउन मुंडे' ने एपी ढिल्लों को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दी। गुरिंदर गिल और Gminxr के साथ रिलीज इस गाने के वीडियो में नव, सिद्धू मूसेवाला, मनी मुसिक, अनमोल दलवानी और स्टील बैंगलेज भी नजर आए। यह गाना कनाडा में एप्पल म्यूजिक चार्ट में शामिल किया गया। यूके एशियन चार्ट में इसने नंबर-1 पर सीधी एंट्री ली।
एपी ढिल्लों के फेमस गाने
एपी ढिल्लों के सबसे पॉपुलर गानों में Excuses, With You, Brown Munde, Dil Nu, Insane, Summer High, Wo Noor शामिल हैं। साल 2023 में एपी ढिल्लों पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज AP Dhillon: First of a Kind भी OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई।