विजयपुर में उपचुनाव से पहले फायरिंग: अफसरों की गश्त और बढ़ाई

Share on Social Media

भोपाल

विजयपुर में उपचुनाव से पहले फायरिंग की घटना को लेकर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने कहा कि कलेक्टर, एसपी के साथ IG को मौके पर रवाना कराया गया है। बाहरी तत्वों को तत्काल सीमा से बाहर कराया जाए। घटना के बाद अफसरों की गश्त और बढ़ाई गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 100 से ज्यादा अफसर की तैनाती की गई है। जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से निगरानी होगी।इस सिस्टम से सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस ऑफिसर की मूविंग होगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है। कल मतदान को लेकर हमारी तैयारी पूरी है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हाई अलर्ट पर
उन्होंने आगे कहा कि निर्वाचन के लिए सभी टीम रवाना हो गई है। निर्वाचन की जिलों में सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।

क्या है पूरा मामला?
उपचुनाव की वोटिंग से पहले विजयपुर ( श्योपुर) में फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें कई आदिवासी घायल हो गए थे। इस गोलीकांड को लेकर कांग्रेस ने चौतरफा हमला बोला। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामनिवास रावत के गुंडों ने फायरिंग की है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों पर करारा प्रहार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *