इंदौर के चंदन नगर में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, आग बुझाने में दो लाख लीटर पानी हुआ खर्च

Share on Social Media

इंदौर

इंदौर के चंदन नगर इलाके में बुधवार रात एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। आग बुझाने के लिए करीब दो लाख लीटर पानी और 5 हजार लीटर फोम डाला गया। रात में ही आसपास की बस्ती खाली कराना पड़ा।

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के मुताबिक गोदाम की आग बुझा ली गई है। धुआं निकल रहा है। गर्म मलबे को ठंडा करने के लिए फायर फाइटर मौके पर मौजूद हैं।

आग ग्राम सिंदौड़ा के लालजी टेंट हाउस में लगी है। गोदाम 20 हजार स्क्वायर फीट से ज्यादा के एरिया में बना हुआ है। रात में करीब 11 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी। गोदाम में रखे टेंट के सामान से आग ने भीषण रूप ले लिया था।

एक गाड़ी अभी भी मौके पर मौजूद गुरुवार सुबह फायर स्टेशन से दो गाड़ियों को वापस बुला लिया गया। जबकि एक गाड़ी अभी भी मौके पर मौजूद है। एसआई करण सिंह अपनी टीम के साथ रातभर से आग बुझाने में लगे हुए हैं। यहां आसपास के बस्ती इलाके को भी रात में आग के चलते खाली कराया गया था।

इधर, बंद पड़े फर्नीचर शोरूम में आग पलासिया में संजीवनी अस्पताल के पास एक बंद पड़े फर्नीचर गोदाम में देर रात आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग को दो घंटे में काबू पाया। यहां पुराने फर्नीचर के साथ आर्टिफिशयल सामान बेचने का काम किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *