मोहसिन खान पर पांचवां प्रकरण दर्ज, नाबालिग को दी जान से मारने की धमकी, लव जिहाद मामले में पहली बार SIT गठित

Share on Social Media

 इंदौर
 हिंदू युवतियों  के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी शूटिंग कोच मोहसिन के खिलाफ अन्नपूर्णा पुलिस ने पांचवां प्रकरण दर्ज किया है। मोहसिन ने नाबालिग को 15 दिन तक बंधक बनाकर रखा और भाई इमरान व दोस्त फैजान के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

पुलिस ने मामले में एसआईटी गठित की है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो, दुष्कर्म, बार-बार दुष्कर्म, धोखाधड़ी सहित 14 धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर, कोर्ट ने आरोपी मोहसिन को छह दिन के रिमांड पर सौंपा है।

मदद के नाम पर किया धोखा

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत के बाद घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिचित ने मोहसिन के सिल्वर ऑक्स कॉलोनी स्थित फ्लैट पर साफ-सफाई का काम दिलवाया।

फरवरी 2020 में काम शुरू किया था। एक दिन आरोपी ने कहा कि अच्छे से रहा कर। इसी बहाने बुरी नीयत से शरीर पर हाथ लगाया। तब मेरी आयु 17 वर्ष थी। इसके बाद वह रोजाना गंदी हरकत करने लगा।
कभी गोद में बैठा लेता था। मना करने पर कहता था यह काम भी करना पड़ेगा। वह नए कपड़े पहनने के लिए देता था। वह स्वयं ही कपड़े उतारता था और पहनाता था। मोहसिन ने अप्राकृतिक संबंध बनाए।

लॉकडाउन में खाना बनाने के बहाने बुलाया था घर

पीड़िता ने बताया मोहसिन से मिलने उसका भाई इमरान और दोस्त फैजान आया करते थे, इन्होंने ने भी मुझे बुरी नीयत से हाथ लगाया। लॉकडाउन में खाना बनाने के बहाने घर पर बुलाया। तीनों ने 15 दिन बंधक बनाकर रखा और सामूहिक दुष्कर्म किया। मोहसिन अश्लील वीडियो दिखाता था। सामूहिक दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाए थे।

पहली बार एसआईटी गठित

मामले में बारीकी से हर पहलुओं पर जांच करने पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश मीणा ने एसआईटी गठित की है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ितों के बयानों पर गंभीरता से जांच होगी। वीडियो फुटेज भी देखे जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूरे घटनाक्रम का अलग-अलग ब्योरा लिया जाएगा। आरोपी का मोबाइल जब्त किया है। मोबाइल से सारी चैटिंग डिलीट कर दी थी, जिन्हें दोबारा खोला जाएगा। मोबाइल की भी फोरेंसिक जांच होगी।

बता दें कि यह पहली बार है जब लव जिहाद के मामले में विशेष जांच टीम का गठन किया है। यह टीम पीड़ितों के अलावा एकेडमी के सभी विद्यार्थियों से बात कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

खुलासा -जबरन मांस खिलाया… धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए किया मजबूर

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में लव जिहाद और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार मोहसिन खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने मोहसिन व उसके साथियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। लॉकडाउन के दौरान हुई इस घटना में पीड़िता ने मोहसिन के अलावा उसके भाई इमरान और एक जिम ट्रेनर फैजान पर भी कई बार गैंगरेप करने के आरोप लगाए हैं।

पीड़िता के अनुसार, उसे 15 दिनों तक अन्नपूर्णा रोड स्थित सिल्वर ऑक्स कॉलोनी की एक मल्टी में बंद कर रखा गया। इस दौरान उसे भूखा-प्यासा रखा गया और बार-बार शारीरिक शोषण किया गया। मोहसिन के दोस्त इमरान और फैजान भी फ्लैट पर आते था और कई बार एक साथ, तो कभी अलग-अलग पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता था। पीड़िता का कहना है कि इमरान, मोहसिन का सगा भाई है जबकि फैजान एक जिम में ट्रेनर है और समय-समय पर एकेडमी में आता-जाता रहता था।

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने घटना के वीडियो भी बनाए और वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप रहने को कहा। मानसिक प्रताड़ना के चलते वह लंबे समय तक किसी से कुछ नहीं कह पाई। लेकिन हाल ही में मोहसिन पर मीडिया में आ रही खबरों के बाद उसने हिम्मत जुटाई और हिन्दू संगठन की मदद से थाने पहुंची। सोमवार शाम को पीड़िता ने अन्नपूर्णा थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जबरन मांस खिलाने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपी उसे जबरन मांस खाने के लिए दबाव डालते थे, और इंकार करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। प्रेस से उसका हाथ जला दिया। पीड़िता के अनुसार, मोहसिन और फैजान द्वारा उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर इमरान से शादी करने के लिए मजबूर किया जाता था। मोहसिन पिस्तौल दिखाकर धमकी देता था कि यदि उसने यह बात किसी को बताई, तो वह उसे और उसकी विधवा मां को जान से मार देगा।

अब तक पांच मामले दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मोहसिन खान पर पहले से ही चार मामले दर्ज हैं जिनमें नाबालिग से छेड़छाड़, यौन शोषण, महिला से अभद्रता और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप शामिल हैं। ताजा शिकायत के बाद अब उस पर कुल पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

चर्चित लव जिहाद मामले में आज एक और अपडेट है। पुलिस ने जिहादी दरिंदे मोहसिन खान पर पांचवा केस दर्ज कर लिया है। यह केस दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज किया है। ⁠मोहसिन के अलावा फैजान ओर उसके भाई को भी आरोपी बनाया गया है।

कई बिंदुओं पर जांच शुरू

  •     एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
  • मोहसिन की डिग्री के बारे में जानकारी मांगी है। रायफल एसोसिएशन को भी पत्र लिखा है।
  • रहवासी क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों के बारे में भी नगर निगम को पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *