विदाई समारोह : डीजीपी सुधीर सक्सेना की विदाई परेड की कमांडर और कोई नहीं उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना होंगी

Share on Social Media

भोपाल
 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस विभाग (Police Department) के इतिहास में 30 नवंबर को अनोखा संयोग बनने जा रहा है. पुलिस महकमा जब प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना (DGP Sudhir Saxena) को विदाई दे रहा होगा, तो उस फेयरवेल परेड की कमांडर और कोई नहीं बल्कि उनकी बेटी रहेगी.

परेड कमांडर बनेंगी DCP बेटी
दरअसल, मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है. सुधीर कुमार सक्सेना करीब 32 महीने का कार्यकाल पूरा करने के बाद रिटायर हो रहे हैं. उनकी फेयरवेल परेड मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगी. शाम चार बजे होने वाली डीजीपी की विदाई परेड में परेड कमांडर की जिम्मेदारी उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना संभालेंगी.

डीसीपी इंटेलिजेंस के पद पर हैं पदस्थ

बता दें कि सोनाक्षी आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भोपाल में डीसीपी इंटेलिजेंस के पद पर पदस्थ हैं. आपको बता दें सर्विंग डीजीपी के रिटायर होने पर विदाई परेड 15 अगस्त और 26 जनवरी की परेड की तरह होती है.

दो साल पहले बने थे डीजीपी
प्रदेश के 30 वे पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना 87 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। पूर्व डीजीपी विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद चार मार्च 2022 को उन्होंने यह पदभार ग्रहण किया था। उनके कार्यकाल के दौरान साइबर को लेकर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन और नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस ने कार्रवाई की।

उनका डीजीपी का कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को पूरा होने जा रहा है। डीजीपी की सेवानिवृत्त को लेकर प्रदेश पुलिस की ओर से भव्य विदाई समारोह की तैयारियां की जा रही है। गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस का अभ्यास अगले सोमवार से शुरू किया जाएगा। इसमें भव्य परेड का आयोजन कर डीजीपी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ परेड की सलामी दी जाएगी।

ग्वालियर मूल के हैं डीजीपी सक्सेना
डीजीपी सुधीर सक्सेना मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना भोपाल में ही पुलिस उपायुक्त आसूचना के पद पर तैनात है। इससे पहले वह इंदौर में सहायक पुलिस आयुक्त और जबलपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुकी हैं।

इनका कहना है
पुलिस महानिदेशक के सेवानिवृत्ति समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए लाल परेड मैदान के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में परेड की रिहर्सल शुरू होगी। इसमें कार्यक्रम की परेड कमांडर डीसीपी सोनाक्षी सक्सेना होंगी।

– हरिनारायणाचारी मिश्रा, पुलिस कमिश्नर, भोपाल
मेरे लिए यह एक गर्व का पल है कि मैं उस परेड का हिस्सा बनूंगी, जिसमें डीजीपी को उनकी सेवानिवृत्त होने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वह मेरे पिता भी है। ईश्वर की कृपा है कि यह क्षण मुझे मिल पा रहा है।
– सोनाक्षी सक्सेना, डीसीपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *