प्रौद्योगिकी ग्राम भड़हा में ‘ई – बात कार्यक्रम का आयोजन
प्रौद्योगिकी ग्राम भड़हा में 'ई – बात कार्यक्रम का आयोजन
साइबर ठगी से बचना है तो डिजिटल लेन-देन में बरतें ये जरूरी सतर्कताएं
डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, मोबाइल बैंकिंग व साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर द्वारा संचालित प्रौद्योगिकी ग्राम केन्द्र भड़हा के अंतर्गत भारतीय रिजर्व बैंक, रायपुर के माध्यम से ग्रामीण अंचल के युवाओं, छात्र-छात्राओं, व्यापारियों, सेवानिवृत कर्मचरियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिये ई-बात कार्यक्रम का आयोजन परिषद महानिदेशक, डॉ. एस. कर्मकार के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेन्द्र चंद्रवंशी , वैज्ञानिक ’डी’ द्वारा करते हुए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के संबंध में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आरबीआई के उप महाप्रबंधक,अमरेन्द्र गुप्ता द्वारा बैंकिग प्रणाली से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के प्रबंधक चंदर सोनी द्वारा सत्र का संचालन किया गया। ई-बात कार्यक्रम डिजिटल बैंकिग, डिजिटल पेंमेंट, मोबाईल बैंकिग तथा साइबर फ्राड से बचने के उपाय बताया गया। कार्यक्रम में परिषद के वैज्ञानिक डॉ. ए. के. पाठक द्वारा छात्र-छात्राओं हेतु परिषद द्वारा संचालित किये जाने वाले अनेकानेक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम कें अंत में छात्र-छात्राओं के लिये वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया है और पुरस्कार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में स्वामी आत्मनंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी के छात्र-छात्राओं ने तथा स्थानीय पुलिस थाना के अधिकारियों, ए.डी.ओ. रूद्धेश्वर एक्का, शिव कुमार सोनी, व्याख्याता, श्रीमती श्रुति मिश्रा, व्याख्याता एवं अन्य शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिकों की विषेश उपस्थिति रही। कार्यक्रम की मांग को देखते हुए दो पालियों में संपन्न कराया गया।
पटेल/