किसान के 2 एकड़ में आग लगने की वजह से किसान की सारी फसल जलकर राख, मदद के लिए आगे आए गुरु रंधावा

Share on Social Media

मुंबई
'नाच मेरी रानी', 'हाई रेटड' और 'पटोला' जैसे हिट गाने गा चुके मशहूर सिंगर गुरु रंधावा अक्सर चर्चा में रहते हैं। वे हमेशा अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में इस सिंगर ने पंजाब के किसानों (जिनकी फसल भीषण आग से नष्ट हो गई) की मदद के लिए आगे आए है और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला लिया है।

दरअसल, हाल ही में एक किसान का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके पास सिर्फ 2 एकड़ जमीन है और 2 एकड़ में आग लगने की वजह से किसान की सारी फसल जलकर राख हो गई है। इस बीच, किसान की बेटी रोते हुए अपने पिता को सांत्वना देती है। जब यह वीडियो गुरु रंधावा तक पहुंचा तो उनका दिल दहल गया।

गुरु ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "यह देखकर बहुत दुख हुआ।" क्या आप मुझे परिवार का संपर्क नंबर दे सकते हैं? मैं एक किसान के रूप में अपने परिवार की मदद करना चाहता हूं। मैं उनका दर्द समझ सकता हूं। अगर किसी को पता हो तो कृपया नंबर कमेंट करें। धन्यवाद, जय जवान, जय किसान।

यह भी बताया जा रहा है कि उक्त किसान गांव माड़ी मुस्तफा, तहसील बाघापुराना, जिला मोगा का निवासी है, जिसके निवासी भी सिंगर के इस फैसले की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं अगर गुरु रंधावा के वर्क फ्रंट की बात करें तो गायक और एक्टर गुरु रंधावा इन दिनों अपनी नई पंजाबी फिल्म 'शौंकी सरदार' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिनकी यह बहुचर्चित फिल्म जल्द ही दुनियाभर में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *