मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे दिल्ली-जयपुर के श्रद्धालु अब हेलीकॉप्टर से मिनटों में

Share on Social Media

दौसा

देशभर में आस्था का प्रमुख केंद्र मेहंदीपुर बालाजी अब हवाई सेवा से जुड़ गया है। श्रद्धालु अब दिल्ली, जयपुर और अलवर जिले के पिनान से सीधे हेलीकॉप्टर के माध्यम से बालाजी धाम पहुंच सकेंगे। सोमवार को पहली बार दिल्ली से पांच श्रद्धालुओं को लेकर हेलीकॉप्टर मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेगा। यह उड़ान इस सेवा का ट्रायल भी होगी।

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और जिले की स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है। यह हेलीकॉप्टर सेवा बुक योर हेलीकॉप्टर कंपनी द्वारा राज्य सरकार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं पर्यटन मंत्रालय की नीतियों के अनुरूप संचालित की जाएगी। इस सेवा के चलते अब श्रद्धालु दिल्ली और जयपुर से मात्र 25 मिनट में तथा पिनान से 15 मिनट में मेहंदीपुर बालाजी पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही यह सेवा जिले के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों आभानेरी की बावड़ी, झाझीरामपुरा और पपलाज माता मंदिर से भी जोड़ी गई है। सेवा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराना होगा। प्रति यात्री आने-जाने का किराया 70 हजार रुपये तय किया गया है।

कंपनी के फाउंडर मनीष कुमार सुनारी ने बताया कि यह पहल जिला प्रशासन और पर्यटन मंत्रालय के आग्रह पर शुरू हुई है। अब देश-विदेश के श्रद्धालु दिल्ली, जयपुर और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पिनान रेस्ट एरिया से सीधे मेहंदीपुर बालाजी, आभानेरी, झाझीरामपुरा और पपलाज माता मंदिर तक यात्रा कर सकेंगे।

मनीष ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और नगर निकायों के राजस्व में भी वृद्धि होगी। परियोजना की सफलता में जिला प्रशासन दौसा और राजस्थान पर्यटन मंत्रालय के सहयोग की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *