दमोह की चाहत पांडे का बॉलीवुड में जलवा, दुबई में मिला यंगेस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस अवार्ड

Share on Social Media

दमोह 
 दमोह की रहने वाली चाहत पांडे अभिनय के क्षेत्र में बॉलीवुड में तेजी से उभर रही हैं. छोटे पर्दे की सिने स्टार चाहत मणि पांडे को यंगेस्ट सक्सेजफुल एक्टर इन टेलीविजन लीड एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें दुबई में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया. दमोह जिले के ग्राम चंडी चौपरा से निकलकर मायानगरी में अपनी अलग पहचान बनाने वाली सिने स्टार चाहत मणि पांडे को अवार्ड मिलने से पूरे बुंदेलखंड का नाम ऊंचा हुआ है.

दादा साहेब फाल्के आईकॉन अवार्ड कार्यक्रम

चाहत पांडे को दुबई में 29 जुलाई को संपन्न हुए दादा साहेब फाल्के आईकॉन फिल्म इंटरनेशनल अवार्ड कार्यक्रम में 'यंगेस्ट सक्सेजफुल एक्टर इन टेलीविजन लीड एक्टर' के आवर्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शेख मालिद ने उन्हें ट्रॉफी सौंपी. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 2015 में चाहत चंडी चौपरा से अपने सपनों को समेटे वह मायानगरी मुंबई चली गई. वहां पर उन्हें पहला ब्रेक पवित्र रिश्ता सीरियल से मिला. उनके इस कार्यक्रम में दिखाए गए रोल को बहुत सराहना मिली.

कई टीवी सीरियल में अभिनय का लोहा मनवाया

अभिनय के क्षेत्र में चाहत पांडे लगातार आगे बढ़ती गई. स्टार भारत पर प्रसारित मां दुर्गा, सावधान इंडिया तथा हाल ही में बिग बॉस में वह पहुंची. जहां पर उन्हें सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला. अवार्ड मिलने पर एक्ट्रेस चाहत पांडे ने कहा "वह अपनी मां की सपोर्ट और उनके विश्वास की वजह से यहां तक पहुंची हैं. यदि उनकी मां नहीं होती तो शायद यहां तक नहीं पहुंच पाती. आज वह जो कुछ भी है अपनी मां की बदौलत हैं."

एक्ट्रेस चाहत पांडे ने कहा "मध्य प्रदेश का एक छोटा सा जिला है दमोह. वहां से निकालकर इस मुकाम तक लेकर मुझे मेरी मां आई हैं. आज उन्हीं के आशीर्वाद से मैं दुबई के इस मंच पर खड़ी हूं." इस अवार्ड के लिए चाहत ने फिल्म फेयर अवार्ड की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए अंत में जय हिंद जय बुंदेलखंड बोलकर अपनी खुशी जाहिर की.

बता दें कि चाहत पांडे ने सिर्फ बॉलीवुड में ही अपनी जगह नहीं बनाई है, उनका अपनी जन्मभूमि और दमोह जिले से गहरा नाता है. वह 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. वह आम आदमी पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाई गई थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *