इंग्लैंड में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली के खिलाफ दर्ज हुआ आपराधिक मामला
मैनचेस्टर/लाहौर
पाकिस्तान क्रिकेट एक नए विवाद के कारण शर्मसार हुआ है। युवा बल्लेबाज हैदर अली बलात्कार के आरोप में इंग्लैंड में गिरफ्तार हो गए हैं। यह घटना पाकिस्तान शाहीन के हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरे के दौरान की है। 24 साल के हैदर अली पाकिस्तान ए टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जांच पूरी होने तक अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने सोमवार को बलात्कार की रिपोर्ट प्राप्त करने की पुष्टि की है।
पुलिस ने की पुष्टि
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'हमने 24 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है। यह आरोप है कि मैनचेस्टर के परिसर में 23 जुलाई 2025 को घटना हुई थी। शख्स इस समय जमानत पर है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच होगी।' इंग्लैंड में पुलिस ने जांच के इस चरण में संदेह के घेरे के कारण क्रिकेटर का नाम नहीं लिया।
किसके खिलाफ लगा आरोप?
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स के मुताबिक, 'हैदर को बेकेनहम ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया, जहां शाहीन एमसीएसएसी के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे।' एक सूत्र ने बताया कि यह पाकिस्तानी मूल की लड़की के खिलाफ बलात्कार का मामला है। जानकारी मिली है कि हैदर को जमानत पर रिहा करने से पहले उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।
पीसीबी ने किया सस्पेंड
पीसीबी प्रवक्ता ने कहा, 'हमें इस मामले और जांच के बारे में बताया गया। हमने हैदर को जांच पूरी होने तक निलंबित किया और इंग्लैंड में अपनी खुद की कार्यवाही करेंगे।' पीसीबी प्रवक्ता ने ध्यान दिलाया कि बोर्ड कानूनी प्रक्रिया में पूरा समर्थन करेगा और हैदर को कानूनी समर्थन भी देगा।
शाहीन का इंग्लैंड दौरा
पता हो कि शाहीन का इंग्लैंड दौरा 17 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त को समाप्त हुआ। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन दिवसीय दो मुकाबले खेले गए, जो कि ड्रॉ रहे। शाहीन ने इसके बाद वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कप्तान सउद शकील और हैदर के अलावा अधिकांश खिलाड़ी घर लौट चुके हैं।
हैदर अली का करियर
बता दें कि हैदर अली ने 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दो वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। वह पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं। इसमें 2021 पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण निलंबन शामिल है।
कौन है ये खिलाड़ी?
पाकिस्तान के जिस खिलाड़ी पर ये आरोप लगे हैं उसका नाम हैदर अली है। हैदर पाकिस्तान के लिए पांच वनडे औऱ 35 टी20 मैच खेल चुके हैं। साल 2020 में उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। दो वनडे मैच में उन्होंने बनाए हैं 42 रन जबकि 35 टी20 मैचों में उनके बल्ले से निकले हैं 505 रन जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। जहां तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात तो हैदर ने 27 मैच खेले हैं और 47.28 की औसत से 1797 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में उनके बल्ले से पांच शतक और आठ अर्धशतक निकले हैं। लिस्ट-ए में उनके नाम 58 मैचों में 37.66 की औसत से 1996 रन हैं जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। हैदर ने अभी तक कुल 164 टी20 मैच खेले हैं और 23.62 की औसत, 139.35 की स्ट्राइक रेट से 3141 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 17 अर्धशतक निकले हैं।
पीसीबी ने किया सस्पेंड
इस मामले में पीसीबी ने भी दखल दिया है और बयान जारी कर बताया है कि उन्होंने हैदर क सस्पेंड कर दिया है। पीसीबी ने बयान में कहा, "जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक हमने हैदर को सस्पेंड कर दिया है। हम इंग्लैंड में अपनी खुद की कार्यवाही करेंगे।" पीसीबी ने साथ ही कहा है कि वह इस मामले की जांच में पूरा सपोर्ट करेगी और हैदर को भी जरूरी कानूनी मदद मुहैया कराएगी।