कैप्टेंसी टास्क में तकरार: बसीर अली और अभिषेक बजाज, अमाल मलिक ने दिखाई काबिलियत

Share on Social Media

मुंबई

एक्टर सलमान खान के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हर दिन अलग-अलग तमाशा देखने को मिल रहा है. शो में बीते दिन मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. वहीं, अब हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच हाथापाई और खूब कहासुनी होते दिखाई दे रहा है.

बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच हुई हाथापाई
बता दें कि सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 का ये प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में बसीर अली  और अभिषेक बजाज  के बीच कैप्टेंसी टास्क के दौरान काफी लड़ाई होते देखा जा सकता है. दरअसल, कैप्टेंसी टास्क के दौरान बसीर सिंगर अमाल मलिक   को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह प्रतियोगी अभिषेक बजाज का ब्लैकबोर्ड तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अभिषेक अपना ब्लैकबोर्ड बचा रहे थे. इसी बीच अभिषेक बसीर को धक्का दे देते हैं और वह नाराज हो जाते हैं. फिर दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है.

बसीर अली ने अभिषेक को कहा लूजर
इसके बाद वीडियो में दखा जा सकता है कि बसीर अली ने अभिषेक बजाज को लूजर कहते नजर आ रहे हैं. दोनों में हाथापाई काफी बढ़ जाती है और स्थिति बेकाबू हो जाती है. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को दूर रहने की चेतावनी देते हैं.

बता दें कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों—रेड और ब्लू—में बांटा था. रेड टीम: मृदुल, प्रणित, अभिषेक, तान्या, अवेज, अमाल, अशनूर और फरहाना थे. तो वहीं, ब्लू टीम: नीलम, कुनिका, बसीर, शहबाज, जीशान, गौरव, नगमा, नेहल और नतालिया थे. वहीं, टास्क में अमाल मलिक ने बाजी मारते हुए घर के नए लीडर घोषित कर दिए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *