कलेक्टर वसंत ने की कृषि, उद्यानिकी, पशुधन विकास की समीक्षा, उद्यानिकी योजनाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन

Share on Social Media

अंबिकापुर.

कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशुधन विकास, मत्स्य पालन एवं रेशम विभाग द्वारा संचालित शासन की योजनाओं की विभागवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, लक्ष्य प्राप्ति की स्थिति तथा जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर वसंत ने खरीफ एवं रबी फसलों की वर्तमान स्थिति, बीज Also Read – गले में दर्द और हल्के बुखार की चपेट में 400 लोग, दिन में राहत फिर रात में लौट वायरल फीवर उपलब्धता, किसान पंजीयन, एग्रीस्टैक पंजीयन, पीएम किसान योजना, ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्राथमिकता वाले कार्यों में शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण प्रगति सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी कहा कि पात्र किसानों तक शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से पहुंचे। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जिले में ऑयल पाम खेती को प्राथमिकता के साथ बढ़ावा देने और बागवानी फसलों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति (पीवीटीजी) क्षेत्रों में उद्यानिकी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने, मधुमक्खी पालन और बांस मिशन जैसी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के निर्देश दिए, ताकि जनजातीय समुदाय आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके। पशुधन विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर वसंत ने चलित पशु चिकित्सा वाहनों की कार्यशीलता, पशु चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपलबAlso Read – दुर्ग में विधवा बहू के साथ अत्याचार, टोनही कहा और चरित्र पर ससुराल वालों ने लगाया लांछन मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने पंचायतवार मत्स्य पालन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में अब तक मत्स्य पालन पट्टा जारी नहीं हुआ है, वहां प्राथमिकता के साथ पट्टा जारी कर मछली पालन गतिविधियां शुरू की जाएं। प्रत्येक जनपद पंचायत स्तर पर न्यूनतम पांच लक्ष्यों का निर्धारण कर अधिक से अधिक किसानों को मत्स्य पालन से जोड़ने के निर्देश दिए गए।

रेशम विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने और भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक के अंत में कलेक्टर वसंत ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि योजनाओं का प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नियमित फील्ड विजिट कर वास्तविक स्थिति का आकलन करने तथा योजनाओं की सही एंट्री सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *