स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार : कलेक्टर

Share on Social Media

 

कलेक्टर ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की तैयारी संबंधी बैठक में दिए निर्देश

अनूपपुर

 कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार आयोजित होगा, जिसकी तैयारी अधिकारी करना सुनिश्चित करें। इसी दिन जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, समस्त नगरीय निकाय और विकासखंड स्तर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम तथा स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायक शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हों। इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जन-भागीदारी को सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री पंचोली कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के पूर्व तैयारी बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्माे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अमरकंटक के क्रीड़ा परिसर में भी सूर्य नमस्कार का आयोजन भव्य रूप से किया जाए। 12 जनवरी को जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर प्रांगण में आयोजित होगा। बरसात की संभावना होने पर यह कार्यक्रम वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर में सुनिश्चित किया जाए। सामूहिक सूर्य नमस्कार प्रातः 9 बजे से प्रातः 10ः30 बजे तक होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम् और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण और सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम होगा।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र तहसीलदार अनूपपुर द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों को भेजा जाए तथा सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सहभागिता निभाने हेतु अपील भी किया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से भी कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *