छत्तीसगढ़-कबीरधाम में नक्सल प्रभावित थाना भोरमदेव में गैरहाजिर मिला पुलिस जवान, एसपी ने किया सस्पेंड

Share on Social Media

कबीरधाम।

कबीरधाम एसपी धर्मेंद्र सिंह ने देर रात नक्सल प्रभावित थाना भोरमदेव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संतरी ड्यूटी पर तैनात आरक्षक साहेब लाल नेताम अपनी ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाया गया। यह कृत्य पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर लापरवाही है।

एसपी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जवान को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के प्रत्येक सदस्य का सतर्क व जिम्मेदार रहना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही को सख्ती से दंडित किया जाएगा। उन्होंने सभी पुलिसकर्मी को चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाह रवैया न केवल विभाग की छवि को धूमिल करता है, बल्कि जनता के विश्वास को भी आघात पहुंचाता है। ऐसे कृत्य को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कबीरधाम पुलिस आमजन की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग में जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी। बता दें कि यह थाना नक्सल प्रभावित व यहां का अधिकांश हिस्सा जंगल में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *