कप्तान गिल ने 269 रन जड़कर बनाए 10 कीर्तिमान, यशस्वी-जडेजा ने भी ‘चुपचाप’ बनाए ये 2 महारिकॉर्ड
एजबेस्टन
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज (3 जुलाई, 2025) दूसरा दिन था। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा था। 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड पहले टेस्ट में 1-0 से आगे है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 310 रन लगा दिए थे। दूसरे दिन भारतीय टीम को गिल और जडेजा ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। रविंद्र जडेजा शतक बनाने से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने दूसरे दिन 269 रन की पारी खेली और टीम इंडिया के स्कोर को 587 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दिन खत्म होने तक 77 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं।
बैजबॉल की शुरुआत होने के बाद टीम इंडिया ने बनाया इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
इंग्लैंड टीम की जून 2022 से हेड कोच के रूप में ब्रैंडन मैकुलम ने जिम्मेदारी संभाली तो वहीं टेस्ट में कप्तानी बेन स्टोक्स को मिली उसके बाद उनकी टेस्ट क्रिकेट को खेलने पूरी रणनीति बदल गई। इन दोनों ने मिलकर आक्रामक क्रिकेट खेलने की सोच के साथ टीम को आगे बढ़ाया जिसे बैजबॉल का नाम मिला। इंग्लैंड की टीम के लिए ये रणनीति काफी सफल भी रही लेकिन कुछ मौकों पर उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा। वहीं भारतीय टीम अब बैजबॉल के शुरू होने के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है। पहले इस मामले में नंबर-1 की पोजीशन पर पाकिस्तान की टीम थी जिन्होंने साल 2022 में रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 579 रन बनाए थे।
एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाकर दमदार स्कोर खड़ा किया है. कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन (387 गेंद) की शानदार पारी खेली, जो उनके करियर का पहला डबल सेंचुरी (200+) भी रहा. वहीं यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा भी अपनी पारियों की बदौलत एक स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गए.
गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87 और रवींद्र द्र जडेजा ने 89 रन की अहम पारियां खेलीं. गिल ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए. वह इंग्लैंड में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई कप्तान बन गए.
साथ ही, उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, उन्होंने तब 221 रन (ओवल, 1979) बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 77 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.
एजबेस्टन में जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 269 रन बनाए. इस एक पारी में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले. आइए जानते हैं गिल की इस शानदार पारी से जुड़े सारे आंकड़े.
1. टेस्ट में भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर: गिल का 269 रन अब भारत के किसी भी कप्तान द्वारा टेस्ट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 254* रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में 2019 में बनाए थे.
2. एशिया के बाहर भारतीय का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर: गिल ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा (241* बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2004).
3. विदेशी धरती पर भारतीय बल्लेबाज का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर: सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (309, मुल्तान) और राहुल द्रविड़ (270, रावलपिंडी) गिल से आगे हैं.
4. इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय: इससे पहले सुनील गावस्कर (221, 1979) और राहुल द्रविड़ (217, 2002) ने डबल सेंचुरी लगाई थी.
5. टेस्ट में भारत के लिए सातवां सबसे बड़ा स्कोर: गिल की 269 रन की पारी अब भारत के टेस्ट इतिहास में 7वां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
6. इंग्लैंड में विदेशी बल्लेबाज द्वारा आठवां सबसे बड़ा स्कोर: शुभमन से पहले ग्रीम स्मिथ (277) और जहीर अब्बास (274) जैसे दिग्गज इस सूची में शामिल हैं.
7. पहली दो कप्तानी टेस्ट में शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज: गिल से पहले भारत के विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली यह कर चुके हैं।
8. टेस्ट और ODI दोनों में डबल सेंचुरी बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज: गिल अब सचिन, सहवाग, रोहित शर्मा और क्रिस गेल की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
9. विपक्ष द्वारा बल्लेबाजी के लिए बुलाने के बाद भारत की सबसे बड़ी पारी: गिल की पारी के दम पर भारत ने टॉस हारने के बावजूद 587 रन बनाए, जो उनका इस लिहाज से अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
10. नीतीश रेड्डी के आउट होने के बाद भारत के आखिरी 5 विकेटों से बने 376 रन: टेस्ट में भारत के आखिरी 5 विकेटों से सबसे ज्यादा रन जोड़ने का रिकॉर्ड।
11. रवींद्र जडेजा की छठे विकेट या उससे नीचे की तीसरी डबल सेंचुरी पार्टनरशिप: जडेजा अब ऐसे तीन साझेदारियों में शामिल हो चुके हैं, सिर्फ गिलक्रिस्ट (6), बीजे वाटलिंग (5) और धोनी (4) उनसे आगे हैं.
– वहीं रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया , वह WTC में 2000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने ये खास मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान हासिल किया, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.
अब तक सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (No.7 या नीचे) SENA में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा:
एमएस धोनी – 10 बार (52 पारियों में)
रवींद्र जडेजा – 8 बार (37 पारियों में)*
कपिल देव – 8 बार (50 पारियों में)
12. यशस्वी जायसवाल के इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 7 टेस्ट में 50+ स्कोर: वह विव रिचर्ड्स और मार्क टेलर की बराबरी पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने अपने पहले 7 टेस्ट में इंग्लैड के खिलाफ ऐसा कारनाम किया था.
बैजबॉल शुरू होने के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन
भारत – 587 रन (एजबेस्टन टेस्ट, साल 2025)
पाकिस्तान – 579 रन (रावलपिंडी टेस्ट, साल 2022)
पाकिस्तान – 556 रन (मुल्तान टेस्ट, साल 2024)
न्यूजीलैंड – 553 रन (नॉटिंघम टेस्ट, साल 2022)
न्यूजीलैंड – 483 रन (वेलिंग्टन टेस्ट, साल 2023)
टीम इंडिया की पकड़ एजबेस्टन टेस्ट में मजबूत
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम की पकड़ एजबेस्टन टेस्ट मैच में थोड़ा मजबूत थी। इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 77 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसमें जैक क्राउली के अलावा बेन डकेट और ओली पोप का विकेट शामिल है। अब सभी की नजरें तीसरे दिन के पहले सेशन पर टिकी हुई हैं, जिसमें टीम इंडिया की कोशिश विकेट हासिल कर इंग्लैंड की पहली पारी को जल्द समेटने पर होगी।