बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी

Share on Social Media

नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी किया. BJP नेता अनुराग ठाकुर, दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद प्रवीण खंडेलवाल, आरोप पत्र समिति के संयोजक विजेंद्र गुप्ता, रमेश बिधूड़ी, आरती मेहरा और सरदार आरपी सिंह ने AAP सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के सामने ‘आरोप पत्र’  पेश किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये चार्जशीट अरविंद केजरीवाल सरकार की 10 साल के भ्रष्टाचार का सबूत है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वादे भ्रमित करने वाले हैं. दिल्ली में कचरे का पहाड़ है और जनता बेहाल है.

उनका दावा था कि दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बनाया था. दिल्ली में 10 साल में 10 घोटाले हुए, सब वादे फेल हो गए. दिल्ली को प्रदूषणमुक्त बनाने का दावा क्या हुआ? यमुना की सफाई का क्या हुआ? दिल्ली के प्रदूषण से यमुना गंदी हो गई, 2 लाख से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, और दिल्ली की जनता पानी के लिए तरस रही है. दिल्ली में पूर्वांचल के भाई-बहनों के साथ भेदभाव हुआ.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल ने 10 साल में लाभ उठाया और कहा कि दिल्ली को करप्शन से मुक्त करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके 8 मंत्री, एक सांसद और 15 विधायक जेल जा चुके हैं. मुझे एक गाना याद आ रहा है, “वादे हैं वादों का क्या….” ये केजरीवाल के वादे हैं और ये फीके हैं. केजरीवाल बार-बार कहते हैं कि नंबर 1 क्या है? दिल्ली देश का सबसे महंगा पानी, दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, सबसे भ्रष्टाचारी मंत्री, सबसे ज्यादा विधायकों को जेल में डालने वाला शहर और शराब घोटाला में पहला स्थान है.

घोटालों की लंबी लिस्ट

    जल बोर्ड घोटाला

    क्लास रूम घोटाला

    मोहल्ला क्लिनिक घोटाला

    शराब घोटाला

    वक्फ बोर्ड घोटाला

    डीटीसी घोटाला

    श्रमिक सहायता घोटाला

    हवाला घोटाला

    विज्ञापन घोटाला

इस तरह, इन्होंने 10 साल में 9 से 10 घोटाले किए. यह कैसी सरकार है जो आई थी कि दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्त कर दे, लेकिन यह भ्रष्टाचार से भर गई.

ठाकुर ने कहा, “प्रदूषण, भ्रष्टाचार, गुंडे और दंगे तथा दिल्ली की स्थिति को इसमें दिखाया गया है.”आप पर हमला करते हुए ठाकुर ने कहा, “उन्होंने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया, लेकिन वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त थे. यमुना साफ नहीं हुई, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने की बात की गई, लेकिन आज भी प्रदूषण 500 के पार है.” दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मैं चाहता हूं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने और फिर एक संग्रहालय बनाया जाए, जिसमें जनता को दिखाया जा सके कि आप सरकार द्वारा निवेश किया गया पैसा कहां गया”. उन्होंने आगे कहा, “वे सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं”.

BJP के पास कोई एजेंडा नहीं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली में चुनाव लड़ने का कोई कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मुझे गाली देने से क्या दिल्ली में चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि उनके पास दिल्ली के लिए कोई चेहरा या टीम नहीं है. हम पांच साल के काम को गिना रहे हैं और जनता को बता रहे हैं कि अगले 5 साल में क्या होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *