पनिका समाज के प्रदेश अध्यक्ष का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

Share on Social Media

झगड़ाखांड/एमसीबी

छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पनिका समाज एवं जिला संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी एमसीबी रमेश कुमार पंत जी का बीते रात 2 जनवरी को मेन रोड, बड़ी दफाई नई लेदरी स्थित प्रो. मक़बूल अख्तर नेक्स्ट वर्ल्ड रेडीमेड स्टोर मे जन्मदिन का केक काटकर एवं एक-दूसरे को केक खिलाकर धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आमजनों नें उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनायें दी। जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार पंत जी ने गाँधी चौक पहुंचकर राधा कृष्णा मंदिर मे बिराजमान भगवान के दर्शन किए एवं सभी के लिए सुख- समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे अन्य देव स्थानों पर भी पहुंचे एवं दर्शन किए।

कांग्रेस पार्टी द्वारा नई लेदरी बड़ी दफाई स्थित नेक्स्ट वर्ल्ड मेन रोड में जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम रखा गया, जिसमें वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित आमजनों ने उपस्थित होकर रमेश कुमार पंत जी को जन्मदिन की बधाइयां दीं।

इस अवसर पर मक़बूल अख्तर, मो. रफीक, समय लाल, रमेश चौहान, सोनू केवट, रामायण दास, कलाम खान, खोल बहरा, नवीन दास, मक़सूद आलम, कमलेश प्रजापति, उतरा महर्षि एवं मो. क़ासिम आदि लोगों का जन्मदिन मनाने में सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *