छात्रों के लिए बड़ी खबर! BHU में पीएचडी कोर्सेज के लिए 1580 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू

Share on Social Media

बनारस

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पीएचडी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. बीएचयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पीएचडी प्रवेश की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार लगभग 1580 सीटें पीएचडी कार्यक्रमों (PhD Courses Seats in BHU) के लिए आरक्षित की गई हैं. विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों, संकायों और केंद्रों से खाली सीटों की सूची मंगवाई जा चुकी है. इन सूचियों के आधार पर विद्यावारिध परिषद (विद्वत परिषद) की आगामी बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा कि किस विभाग में कितनी सीटें होंगी. 

 पिछले सत्र से अटकी है दाखिले की प्रक्रिया 

बीएचयू में पिछले सत्र का पीएचडी प्रवेश भी अभी UGC की रोक के कारण अटका हुआ है. इससे छात्रों में चिंता का माहौल था. वहीं अब इस सूचना से कि बीएचयू में पीएचडी कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, छात्रों को राहत मिलेगी. विश्वविद्यालय ने कहा है कि इस सत्र से महिला महाविद्यालय, दक्षिण परिसर और BHU से संबद्ध कॉलेजों में भी पीएचडी कार्यक्रम शुरू होंगे, जिससे कुछ विभागों में सीटों में इजाफा संभव है.

 1580 सीटों पर पीएचडी में दाखिला

बीएचयू में पीएचडी प्रवेश (BHU PhD Admission) के लिए हर साल लगभग 1580 सीटें जारी की जाती हैं. प्रोफेसर के अलावा एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसरों के पास पीएचडी अभ्यर्थियों का एक निर्धारित कोटा होता है. शिक्षकों की तरफ से दी गई सीट उपलब्धता के आधार पर उनकी संख्या का निर्णय किया जाता है. 
 प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी हो

छात्रों की बेचैनी पिछले सत्र में प्रवेश न होने या प्रक्रिया में देरी की वजह से बढ़ी हुई है. इन सबके बीच विश्वविद्यालय ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी हो और समय रहते पूरी हो. विभाग हाल ही में मिली रिक्तियों के डाटा पर काम कर रहे हैं ताकि समय पर बुलेटिन जारी हो सके. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *