IND vs PAK से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का तंज: हमारी क्रिकेट तो हवा में है!

Share on Social Media

नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान राशिद लतीफ ने 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावनाओं को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने हालिया खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि टीम के प्रदर्शन और रणनीति में सुधार की जरूरत है। IANS से बात करते हुए लतीफ ने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की हालिया हार का जिक्र किया और एक मजबूत भारतीय टीम का सामना करने की चुनौतियों पर जोर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है, जहां उसे उन टीमों के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ रहा है जिन्हें उससे हराने की उम्मीद थी। इन असफलताओं ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले प्रतिष्ठित एशिया कप टूर्नामेंट की उनकी तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

राशिद लतीफ ने कहा कि, "पाकिस्तान के लिए 14 सितंबर को एक मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल होगा। एशिया कप हो जाए बस।"दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। देश में फैले आक्रोश को देखते हुए भारत किसी भी स्तर पर पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का बहिष्कार किया।

पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति का विस्तृत आकलन किया। उन्होंने कहा, "हमारी क्रिकेट हवा में चल रही है… हम बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से हार गए, ऐसे मैच जो हमें कभी नहीं हारने चाहिए थे। हमारा कप्तान अच्छा हो सकता है, लेकिन तीनों फॉर्मेट में तालमेल बिठाना आसान नहीं है। हमारे पास प्रतिभा है, लेकिन हम अभी तक सही फैसले नहीं ले पा रहे हैं।" पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन में बांग्लादेश और दूसरी श्रेणी की वेस्टइंडीज़ टीम से हार शामिल है, जिसके नतीजों ने उनकी तैयारी के तरीकों और टीम रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *