बेड़च नदी हादसा: बाइक समेत बहे दोनों युवकों के शव मिले, एक अज्ञात

Share on Social Media

चित्तौड़गढ़

जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में बेड़च नदी की पुलिया से बाइक सहित बहे दो युवकों के शव 21 घंटे बाद मंगलवार को बरामद कर लिए गए। दोनों शव पुलिया से करीब दो किलोमीटर दूर मिले। इनमें से एक की पहचान चंदेरिया उपनगरीय बस्ती निवासी हरकेश सिंह (30) पुत्र सरदार सिंह राजपूत के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर भारी बारिश के कारण नदी में तेज बहाव था। इसी दौरान बाइक सवार दोनों युवकों ने बिलिया से नगरी की ओर पुलिया पार करने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से दोनों बाइक सहित बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सोमवार शाम अंधेरा होने के कारण तलाशी रोकनी पड़ी, जिसे मंगलवार सुबह दोबारा शुरू किया गया। आज सवेरे सर्च ऑपरेशन शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे बाद हरकेश सिंह का शव पुलिया से दो किलोमीटर दूर मिला। कुछ देर बाद दूसरा शव भी उसी इलाके से बरामद हुआ।

दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके एक हाथ पर अंग्रेजी में SS लिखा हुआ है। पुलिस ने शव को बस्सी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। सर्च ऑपरेशन में सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग शामिल रहे। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *