‘Bad Newz’ की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Share on Social Media

विक्‍की कौशल, तृप्‍त‍ि डिमरी और एमी विर्क की 'बैड न्यूज' ने बॉक्‍स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत की है। आनंद तिवारी के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म विक्‍की कौशल के करियर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई है। इसने साल 2019 में रिलीज 'उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक' को पहले दिन की कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। 'बैड न्‍यूज' की यह कमाई बॉलीवुड के लिए गुड न्‍यूज बनकर आई है, क्‍योंकि लंबे अरसे बाद किसी ओरिजनल हिंदी फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर ऐसा रेस्‍पॉन्‍स मिला है। जाहिर तौर पर आगे वीकेंड में फिल्‍म की कमाई में और इजाफा होने वाला है। खासकर फैमिली ऑडियंस को यह फिल्‍म खूब रिझा रही है।

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बैड न्‍यूज' ने शुक्रवार को ओपनिंग डे पर देश में 8.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। रिलीज से पहले फिल्‍म ने 2.67 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। साफ है कि पहले दिन इसे टिकट ख‍िड़की पर भी दर्शकों की कतार देखने को मिली है। सबसे अच्‍छी बात यह है पहले दिन सुबह से रात तक हर शोज में दर्शकों की संख्‍या लगातार बढ़ी है। रात के शोज में सिनेमाघरों में 37% से अध‍िक सीटों पर दर्शक नजर आए। जबकि औसतन हर शो में 23% सीटों पर दर्शक मौजूद थे।

'उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक' ने कमाए थे 8.20 करोड़ रुपये
'बैड न्‍यूज' ओपनिंग डे पर विक्‍की कौशल की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। इससे पहले यह तमगा 'उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक' के नाम था, जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, यह देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या यह 'उरी' की लाइफटाइम कमाई 244.14 करोड़ रुपये के पार पहुंच पाती है? हालांकि, यह थोड़ा मुश्‍क‍िल है, क्‍योंकि 'उरी' कोरोना महामारी से पहले रिलीज हुई थी और तब बॉक्‍स ऑफिस का शबाब कुछ और था। विक्‍की की फिल्‍मों में इसके बाद आलिया भट्ट संग 'राज़ी' का नाम है, जिसने पहले दिन 7.53 करोड़ नेट की कमाई की थी और लाइफटाइम 123.74 करोड़ कमाए थे। 'बैड न्‍यूज' के पास यह मौका जरूर है कि वह 'राज़ी' को पछाड़ दे।

क्‍या है 'बैड न्‍यूज' की कहानी

'बैड न्‍यूज' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म है, ज‍िसकी कहानी 'हैट्रोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन' पर आधारित है। यह प्रेग्नेंसी की एक ऐसी कंडीशन है, जहां एक गर्भ में दो अलग पिता के जुड़वा बच्चे कंसीव हो सकते हैं। यानी जुड़वा बच्‍चों की मां एक और पिता दो। इस फिल्‍म की अच्‍छी शुरुआत ने बॉक्‍स ऑफिस पर बॉलीवुड को आत्मविश्वास दिया है। खासकर तब जब इंडस्ट्री में बड़े सुपरस्‍टार्स की फिल्‍में कामयाब नहीं हो रही हैं।

वीकेंड में धमाल मचा सकती है फिल्‍म

'बैड न्‍यूज' की कमाई इसलिए भी मायने रखती है कि इसने शुक्रवार को 'कल्कि 2898 AD', 'इंडियन 2' और 'सरफिरा' जैसी पहले से मौजूद फिल्‍मों से अध‍िक कमाई की है। यह अच्‍छे संकेत हैं। इस फिल्‍म को अपने मजेदार ट्रेलर और हिट गानों का बड़ा फायदा मिला है। इस कारण दर्शकों में पहले से ही फिल्‍म को लेकर उत्‍साह है। देखना दिलचस्‍प होगा कि पहले वीकेंड में कितनी दमदार कमाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *