एशेज 2025: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम घोषित की, तीन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

Share on Social Media

पर्थ 
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 21 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में होने वाले एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में युवा बल्लेबाजी ऑलराउंडर जैकब बेथेल, जोश टंग और विल जैक्स को बेंच पर बैठना पड़ेगा. वहीं ओली पोप पर भरोसा जताया गया है. 

वहीं इंग्लैंड बाद में फैसला करेगा कि किस तेज गेंदबाज को अंतिम एकादश में शामिल किया जाए या रखा जाए. पर्थ टेस्ट के ल‍िए जो 12 सदस्यीय स्क्वॉड घोष‍ित की है, उसमें शोएब बशीर स्प‍िनर हैं. वहीं 5 पेसर्स को जगह मिली है. 

क्या वुड खेलने के लिए तैयार हैं?
वैसे इंग्लैंड हमेशा से प्लेइंग 11 मैच से पहले घोष‍ित करता है, लेकिन इस बार प्लेइंग इलेवन तुरंत घोषित न करने का कारण वुड की फिटनेस को लेकर चिंता हो सकती है. लंबे समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले वुड को इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच के दौरान चोट का डर था. बाद में उनकी स्कैन रिपोर्ट साफ आई और उन्होंने नेट्स में पूरी ताकत से गेंदबाजी की थी. 
 
कौन सा गेंदबाज प्लेइंग XI में आएगा?
अगर इंग्लैंड पूरी गति (pace) हमले के साथ उतरता है, तो शोएब बशीर बाहर रह सकते हैं, लेकिन अगर स्टोक्स बशीर को मौका देते हैं, तो या तो ब्रायडन कार्स या गस एटकिंसन को बाहर बैठना पड़ सकता है, बशर्ते वुड फिट हो और खेलने योग्य हों. 

पर्थ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, शोएब बशीर. 

एशेज सीरीज का शेड्यूल (2025–26)
पहला टेस्ट: 21–25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा टेस्ट: 4–8 दिसंबर, गाबा, ब्रिस्बेन (D/N)
तीसरा टेस्ट: 17–21 दिसंबर, एडिलेड ओवल
चौथा टेस्ट: 26–30 दिसंबर, MCG, मेलबर्न
पांचवां: 4–8 जनवरी, SCG, सिडनी

पर्थ टेस्ट मैच के ल‍िए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वॉड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नीसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरॉल्ड, बो वेबस्टर

इंग्लैंड टीम का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक (VC), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (WK), जोश टंग, मार्क वुड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *