खेत-खार में ठंड से ठिठुर रहा था बुजुर्ग, पुलिस ने सूचना पर बचाई जान

Share on Social Media

बलौदा बाजार.

पलारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक 80 वर्षीय लापता बुजुर्ग की जान बचाई। ग्राम गिर्रा निवासी यह बुजुर्ग बीते तीन- चार दिनों से बिना बताए घर से लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।

इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सूचना पर पलारी के वार्ड 15 स्थित नहर की ओर, चार–पांच खेतों के बीच एक बुजुर्ग असहाय अवस्था में बैठा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना पलारी के जवान कृष्णा यादव एवं प्रधान आरक्षक युगल साहू तत्काल मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग की हालत बेहद कमजोर थी और वह ठंड से कांप रहा था। जवानों ने करीब आधा किलोमीटर तक उसे अपने हाथों में उठाकर उप स्वास्थ्य केंद्र पलारी पहुंचाया, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई। जांच में बुजुर्ग की पहचान सुमेर सिंग पारधी उम्र 80 वर्ष ग्राम गिर्रा थाना पलारी निवासी के रूप में हुई, जिसके बाद उसे इलाज कराकर सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह चार दिनों से घर से गायब था। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि वह 8 से 10 डिग्री तापमान की भीषण ठंड में तीन रात तक बिना पर्याप्त कपड़ों के खेतों में पड़ा रहा। इसके बावजूद उसका जीवित और सुरक्षित मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। पुलिस के जवानों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी तत्परता, संवेदनशीलता और मानवीय व्यवहार के कारण एक बुजुर्ग की जान बच सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *