‘हैवान’ से अक्षय कुमार का लीक लुक आया सामने! तस्वीर देख फैंस बोले– अब शुरू हुआ बीस्ट मोड

Share on Social Media

मुंबई

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है निर्देशक प्रियदर्शन की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'हैवान', जिसमें अक्षय कुमार और सैफ अली खान पहली बार इस अंदाज में आमने-सामने नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म से अक्षय कुमार का एक लीक लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है।

हल्के-फुल्के कॉमेडी से बिल्कुल अलग अंदाज
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी को दर्शक अब तक कॉमेडी फिल्मों के लिए जानते आए हैं। 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला' और 'भागम भाग' जैसी फिल्मों ने इस जोड़ी को यादगार बना दिया। लेकिन हैवान में दोनों का रिश्ता पूरी तरह बदलता दिख रहा है। इस फिल्म में अक्षय न तो हंसी का तड़का लगाते नजर आएंगे और न ही हल्के-फुल्के अंदाज में दिखेंगे, बल्कि वह एक गंभीर, रहस्यमयी और खौफ पैदा करने वाले किरदार में नजर आने वाले हैं।

लीक लुक ने मचाया सोशल मीडिया पर तूफान
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में अक्षय कुमार का लुक बेहद रफ और इंटेंस दिखाई दे रहा है। घनी दाढ़ी-मूंछ, आधी बंधी हुई पोनीटेल, लेदर जैकेट- ये सब मिलकर उनके किरदार को डरावना और प्रभावशाली बनाता है। फैंस का मानना है कि यह लुक किसी आम किरदार का नहीं, बल्कि एक ऐसा शख्स है जिसके इरादे समझ पाना आसान नहीं होगा। तस्वीर सामने आने के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

'हैवान' में क्यों खास है अक्षय का रोल
खबरों के मुताबिक हैवान एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कहानी सस्पेंस और मनोवैज्ञानिक टकराव के इर्द-गिर्द घूमती है। बताया जा रहा है कि फिल्म 2016 की एक चर्चित साउथ फिल्म से प्रेरित है, जिसे हिंदी दर्शकों के हिसाब से नए अंदाज में पेश किया जाएगा। इस बार अक्षय कुमार को नकारात्मक या ग्रे शेड वाले किरदार में देखा जा सकता है, जो उनके फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है।

सैफ अली खान के साथ दमदार टक्कर
फिल्म में सैफ अली खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। सैफ पहले ही ओमकारा, लाल कप्तान और विक्रम वेधा जैसी फिल्मों में अपने गंभीर अभिनय से तारीफें बटोर चुके हैं। ऐसे में अक्षय और सैफ के बीच ऑन-स्क्रीन टकराव फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बन सकता है।

2026 में रिलीज होगी फिल्म?
'हैवान' को बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है और यह 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में समुथिरकानी, सैयामी खेर, श्रेया पिलगांवकर, असरानी और अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिलहाल लीक लुक ने ही फिल्म को जबरदस्त चर्चा में ला दिया है। इतना तय है कि हैवान में अक्षय कुमार का यह नया अवतार दर्शकों के लिए कुछ अलग, डरावना और यादगार साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *