ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी से लिया आशीर्वाद, धर्म-जाति पर बोलीं- सिर्फ एक ही मायने रखता है
पुट्टपर्थी
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय हाल ही में आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी स्थित श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह का हिस्सा बनीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्य अतिथि के तौर पर इस ऐतिहासिक अवसर में शामिल हुए. इस दौरान ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी से खास मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. पीएम मोदी संग ऐश्वर्या राय की मुलाकात का ये लम्हा हर किसी के लिए यादगार बन गया है.
ऐश्वर्या ने लिया पीए मोदी का आशीर्वाद
ऐतिहासिक समारोह में ऐश्वर्या राय ने धर्म और जाति पर खास स्पीच दी. उन्होंने धर्म, जाति को लेकर अपनी राय दुनिया के सामने रखी. लेकिन स्पीच देने से पहले एक्ट्रेस ने स्टेज पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. ऐश्वर्या के संस्कारों ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर पीएम मोदी हुए नतमस्तक, श्रद्धासुमन किया अर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के श्री सत्यसाई जिले स्थित प्रशांति निलयम में दिवंगत आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साई बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने सत्य साई बाबा की महासमाधि पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धासुमन भेंट किए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने श्री सत्य साई बाबा के जीवन, शिक्षाओं और विरासत के सम्मान में 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का तथा डाक टिकटों का एक सेट जारी किया।
सचिन तेंदुलकर और ऐश्वर्या राय भी रहे मौजूद
इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, के. राम मोहन नायडू तथा बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, “प्रशांति निलयम के साईं कुलवंत हॉल में श्री सत्य साई बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की और ओंकार हॉल में दर्शन किए। इन पवित्र स्थलों में आना उनकी असीम करुणा और मानवता के उत्थान के प्रति आजीवन समर्पण की याद दिलाता है। निस्वार्थ सेवा का उनका संदेश आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करता है।”
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि श्री सत्य साई सेंट्रल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे अनेक जनकल्याणकारी कार्यों में पशु कल्याण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आज गौदान समारोह में शामिल हुआ, जिसमें जरूरतमंद किसानों को गायें वितरित की जा रही हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि हम श्री सत्य साई बाबा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहें।
विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु थे सत्य साई बाबा
श्री सत्य साई बाबा भारत ही नहीं, विश्व के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु, शिक्षाविद् और मानवतावादी थे। वे प्रेम, सेवा, शांति और एकता के संदेश के लिए जाने जाते थे। उनके लाखों अनुयायी उन्हें शिरडी साईं बाबा का पुनर्जन्म और दिव्य अवतार मानते हैं। उनके भक्तों में सचिन तेंदुलकर से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी हस्तियां शामिल हैं।
जन्म शताब्दी समारोह के तहत प्रशांति निलयम में पूरे वर्ष विभिन्न धार्मिक और सेवा संबंधी आयोजन हो रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा सत्य साई बाबा की शिक्षाओं और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
स्पीच में क्या बोलीं ऐश्वर्या राय?
ऐश्वर्या राय ने फिर मानवता, धर्म, जाति पर जबरदस्त स्पीच भी दी. एक्ट्रेस की स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपनी स्पीच में ऐश्वर्या ने कहा- सिर्फ एक ही जाति है, वो है मानवता की जाति. केवल एक ही धर्म है, वो है प्यार का धर्म. केवल एक ही भाषा है, वो है दिल की भाषा, और केवल एक ही ईश्वर है, जो हर जगह मौजूद है.
पीएम मोदी के लिए क्या बोलीं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा. एक्ट्रेस बोलीं- मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं, क्योंकि वो आज हमारे साथ समारोह में शामिल हुए हैं. उन्होंने इस खास मौके की शोभा बढ़ाई है. मैं आपके बुद्धिमान और प्रेरणादायक शब्दों को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. आपका यहां होना इस जन्म शताब्दी समारोह को और भी पवित्र और खास बना रहा है. यह हमें स्वामी के उस संदेश की याद दिलाता है कि असली नेतृत्व सेवा करना है और इंसान की सेवा ही भगवान की सबसे बड़ी सेवा है. ऐश्वर्या राय की स्पीच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इस समारोह में श्री सत्य साईं बाबा की विरासत को भी याद किया गया. उनका जन्म 23 नवंबर, 1926 को पुट्टपर्थी में सत्यनारायण राजू के रूप में हुआ था. दया, एकता और निस्वार्थ सेवा जैनी शिक्षाओं के कारण वो दुनियाभर में मशहूर हुए थे. श्री सत्य साईं बाबा का 24 अप्रैल, 2011 को 84 साल की उम्र में निधन हो गया था. वो अपने लाखों भक्तों के लिए एक अनमोल विरासत छोड़ गए. दुनिया के करोड़ों लोग उन्हें एक महान आध्यात्मिक गुरु के रूप में याद करते हैं.
