नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे की टूटी ‘कुंभकर्णी नींद’, उत्तर प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट
नई दिल्ली / उत्तर प्रदेश
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की जानव गंवाने के बाद रेलवे की ‘कुंभकर्णी नींद’ टूटी। इसके बाद इंडियन रेलवे ने यूपी में जीआरपी को हाई अलर्ट पर रखा है। उत्तर प्रदेश सभी रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रयागराज जाने के लिए चल रहीं सभी स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म पर विशेष तौर पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।
रेलवे एडीजी प्रकाश डी ने सभी जीआरपी के पुलिसकर्मियों को स्टेशन पर मौजूद रहने का आदेश दिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि आरपीएफ और रेलवे के साथ समन्वय कर जीआरपी व्यवस्था को सुनिश्चित रखे. रेलवे स्टेशनों पर किसी भी तरह की भीड़ में अफरा-तफरी ना हो। रेलवे फुटओवर ब्रिज पर भी जीआरपी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
रेलवे एडीजी ने कहा कि प्रयागराज जाने के लिए चल रहीं सभी स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म पर विशेष तौर पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। संगम स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए समन्वय बनाए रखें। अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. सभी पुलिसकर्मी रेलवे स्टेशनों और आसपास पर मौजूद रहेंगे। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में अब तक 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। सरकार ने भगदड़ के पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। सरकार ने मृतकों को 10 लाख और घायलों को 2.5 लाख रुपये के मुआवजे का ‘मरहम’ लगाया है।
दिल्ली पुलिस खंगालेगी सीसीटीवी फुटेज
भगदड़ में मौत मामले में दिल्ली पुलिस भी एक्शन में है। पुलिस अब रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। वो सीसीटीवी फुटेज का एनालिसिस करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि भगदड़ से पहले क्या हुआ था? पुलिस सूत्र ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य उस मुख्य कारण की जांच करना है जिसके कारण भगदड़ हुई। हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान की गई घोषणाओं के सभी डेटा एकत्र करेंगे। सूत्र ने कहा कि संभव है कि प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हुई होगी और भगदड़ के हालात बन गए होंगे। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें जानी थीं।
हादसे पर रेलवे ने क्या बताया
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी। वहीं जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गया और उसके पीछे आ रहे कई यात्री चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी। इसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी कर रही है।
1981 से कुली का काम कर रहा हूं, इतनी भीड़ कभी नहीं देखी
भदगड़ मामले में रेलवे स्टेशन पर एक कुली ने बताया कि मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं। मैंने पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी। प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर शिफ्ट कर दिया गया। जब प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर इंतजार कर रही भीड़ ने प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश की तो लोग आपस में टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर गए। भीड़ को रोकने के लिए कई कुली वहां जमा हो गए। हमने कम से कम 15 बॉडी को देखा और एम्बुलेंस में रखवाया। प्लेटफॉर्म पर हर तरफ जूते और कपड़े बिखरे पड़े थे. हमने पुलिस, फायर टेंडर को बुलाया और 3-4 एम्बुलेंस वहां पहुंचीं और लोगों को अस्पताल ले जाया गया।