शेयर बाजार में मचे भूचाल के बाद अब यू-टर्न, सेंसेक्स 2100 अंक उछला, निफ्टी की लंबी छलांग

Share on Social Media

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के नतीजे के दिन शेयर बाजार में मचे भूचाल के बाद अब एक बार फिर रिकवरी आई है। सप्ताह के तीसरे दिन सेंसेक्स 1800 अंक से ज्यादा चढ़ गया तो निफ्टी ने भी 600 अंक से ज्यादा की छलांग लगाई। इस दौरान सेंसेक्स 74 हजार अंक को पार कर गया तो निफ्टी 22,500 अंक के स्तर के पार पहुंचा। शेयर मार्केट में आई बहार के बीच सेंसेक्स अब 1500 अंकों की बढ़त के साथ 73579 पर है। निफ्टी भी 484 अंकों की उछाल के साथ 22368 के लेवल पर है। एक समय यह 22445 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स दिन के हाई 73851 के लेवल पर था।

शेयर मार्केट में बहार लौट आई है। सेंसेक्स अभी 1452अंकों की बढ़त के साथ 73531 पर है। निफ्टी भी 440 अंकों की उछाल के साथ 22325 के लेवल पर है। हीरो मोटॉर्प 8.27 फीसद उछला है। हिन्दुस्तान यूनीलीवर में 8 फीसद तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और ब्रिटानिया में 5 फीसद से अधिक की उछाल है। शेयर मार्केट अब यू-टर्न ले लिया है। सेंसेक्स में करीब 1100 अंकों की उछाल है। एक समय यह 73225 के स्तर पर पहुंच गया। अभी 1079 अंकों की बढ़त के साथ 73158 पर है। निफ्टी भी 347 अंकों की उछाल के साथ 22232 के लेवल पर है।

अच्छी शुरुआत के बाद शेयर मार्केट की चाल बदल गई। सेंसेक्स और निफ्टी बार-बार रंग बदल रहे हैं। मोदी सरकार बनने के हर अपडेट के साथ ही बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। सेंसेक्स अब करीब 400 अंक टूटकर 72403 पर आ गया है। हालांकि, निफटी 81 अंक ऊपर 21956 पर है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 670 अंक ऊपर 72749 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी में 208 अंकों की उछाल है और यह 22092 पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी 4.32 फीसद ऊपर 246.5 रुपये पर पहुंच गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.80 फीसद की तेजी है। बीपीसीएल में 3.55 फीसद और टाटा स्टील में 2.55 फीसद की बढ़त है। टॉप लूजर की बात करें तो हिन्डाल्को में 4.42 फीसद की गिरावट है। एलएंडटी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और अपोलो हॉस्पिटल इस लिस्ट में हैं।

लोकसभा चुनाव के सभी सीटों के रिजल्ट आने के बाद शेयर मार्केट में बहार लौट आई है। बीएसई सेंसेक्स एक बार फिर 73000 के पार खुला और एनएसई के निफ्टी ने भी 22128 से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स मंगलवार के बंद लेवल 72079 से 948 अंक ऊपर 73027 के स्तर पर खुला।

लोकसभा इलेक्शन के नतीजों से भारी गिरावट और चार साल से अधिक समय में सबसे खराब दिन दर्ज करने वाला घरेलू शेयर मार्केट आज तेजी के ट्रैक पर वापस आ सकता है। अगर आज ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार उच्च स्तर पर बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी भी मजूबत हुआ है। बता दें भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद के निचले सदन में आधे से अधिक का आंकड़ा पार करने और स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रहने के बाद निवेशक टेंशन में थे। हालांकि, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने केंद्र में सरकार बनाने के लिए केवल मामूली बहुमत हासिल कर चुका है।

मंगल रहा अमंगल
लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझान मंगलवार को एग्जिट पोल की भविष्यवाणी से कम होने के बाद भारतीय शेयर बाजार में भगदड़ मच गई। सेंसेक्स 4,389.73 अंक या 5.74% गिरकर 72,079.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 1,379.40 अंक या 5.93% गिरकर 21,884.50 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *