केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने कसी कमर, नई दिल्ली सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला

Share on Social Media

नई दिल्ली
दिल्ली में फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. AAP ने तो सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट उतार दिए हैं. AAP ने रविवार को अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी की, इसमें 38 उम्मीदवारों के नाम हैं, पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसी सीट से कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उतारा है, जबकि बीजेपी ने अभी कैंडिडेट फाइनल नहीं किया है. हालांकि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने इस सीट से अपनी उम्मीदवारी के संकेत दिए हैं.

प्रवेश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने यहां (नई दिल्ली सीट) से संदीप दीक्षित को मैदान में उतारने का फैसला किया है, पार्टी (भाजपा) ने मुझे नई दिल्ली के लिए तैयारी शुरू करने को कहा है, हमारी सूची अभी जारी होनी है. उन्होंने कहा कि वह नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. खास बातचीत में प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा है. प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि जो खुद को आम आदमी बताते हैं, वो आम नहीं, बल्कि खास आदमी हैं, शीशमहल में रहते हैं. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा में जनता के लिए कुछ नहीं किया.

बता दें कि प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे हैं. इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को भी चुनावी मैदान में उतारा है. अगर बात संदीप दीक्षित की करें तो वह लंबे समय से अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक हमले कर रहे हैं. इसलिए इस हाई प्रोफाइल मुकाबले में वे एक बार फिर से केजरीवाल के खिलाफ जमकर हल्ला बोलेंगे. बीजेपी ने भले ही अभी अपने उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ताल ठोकेंगे. इस बार नई दिल्ली सीट पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों और अरविंद केजरीवाल के बीच होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *