जयपुर में दिनदहाड़े पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या

Share on Social Media

जयपुर

जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक 25 वर्षीय युवक गोविंद प्रजापत की दिनदहाड़े पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात परसा वाली ढाणी के पास हुई, जो कि पशु अठवाड़ा चौकी से महज 800 मीटर की दूरी पर स्थित है।

पुलिस के अनुसार मृतक गोविंद टोडा मीणा गांव का रहने वाला था और एक साल पहले उसने परसा वाली ढाणी की युवती पायल सैनी से प्रेम विवाह किया था। दोनों की शादी अंतरजातीय थी, जिससे लड़की का परिवार नाखुश था। शादी के बाद गोविंद ने ससुराल के पास ही मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया था। प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे इसी पारिवारिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर ने करीब 15 किलो वजनी पत्थर से गोविंद के सिर पर जोरदार वार किया और घटनास्थल से फरार हो गया। घायल गोविंद करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन किसी राहगीर ने मदद नहीं की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

मौके से पुलिस ने खून से सना भारी पत्थर, एक बाइक, 50 हजार रुपये नकद और एक बैंक डायरी बरामद की है। थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि हत्या के पीछे लड़की के परिजनों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। फिलहाल चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस निर्मम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं प्रेम विवाह और सामाजिक वैमनस्यता एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *