MP शिक्षक भर्ती 2025: आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 25 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन

Share on Social Media

भोपाल 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को 6 अगस्त से बढ़ाकर अब 25 अगस्त 2025 कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब सुनहरा मौका है।इस भर्ती अभियान के तहत कुल 13,089 पदों को भरा जाएगा, जिनमें स्कूल शिक्षा विभाग के 10,150 पद और जनजातीय कार्य विभाग के 2,939 पद शामिल हैं।

आवेदन की प्रमुख तिथियां

प्रक्रिया                                             तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ              18 जुलाई 2025
अंतिम तिथि (बढ़ाई गई)              25 अगस्त 2025
आवेदन सुधार की अंतिम तिथि     26 अगस्त 2025
संभावित परीक्षा तिथि            31 अगस्त 2025 (हो सकती है स्थगित)

क्या परीक्षा टल सकती है?

एमपीईएसबी ने अभी तक परीक्षा की संभावित तिथि 31 अगस्त 2025 तय की है, लेकिन आवेदन तिथि बढ़ने के कारण परीक्षा की तिथि आगे खिसकना लगभग तय माना जा रहा है। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।

योग्यता और पात्रता: कौन कर सकता है आवेदन?

    केवल वे अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने MPESB द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 को निर्धारित अंकों के साथ पास किया हो।

    आवेदक के पास D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) की डिग्री होना अनिवार्य है।

    B.Ed धारकों को इस भर्ती प्रक्रिया में पात्र नहीं माना गया है।

    अभ्यर्थियों को केवल एक ही फॉर्म भरना होगा, चाहे वे किसी भी विभाग के लिए आवेदन कर रहे हों।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *