‘करेंगे दंगे चारों ओर’ — महाराष्ट्र विधानसभा की झड़प पर कुणाल कामरा का व्यंग्यात्मक हमला
मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा में हुए हंगामे और हाथापाई की घटना पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने चुटकी ली है। इसका मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और इसके कैप्शन में 'लॉब्रेकर्स' लिखा। वीडियो में उन्होंने विधानसभा में हुई झड़प के क्लिप्स का इस्तेमाल किया और अपने विवादास्पद गाने 'हम होंगे कामयाब' को बैकग्राउंड में रखा। वीडियो में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के फुटेज भी शामिल किए गए हैं, जो सत्ताधारी महायुति गठबंधन पर कटाक्ष मालूम पड़ता है।
कुणाल कामरा ने बीते मार्च में अपने स्टैंडअप शो 'हम होंगे कामयाब' वाला गाना गाया था, जिसमें एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा गया था। इस शो के बाद भारी हंगामा मच गया। शिवसेना की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में हेबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कामरा का शो आयोजित हुआ था। मालूम हो कि भारी हंगामे के बावजूद उन्होंने माफी मांगने से इनकार किया था और हिंसा की निंदा की थी। अब कामरा का यह नया वीडियो उनकी राजनीतिक टिप्पणियों का ही हिस्सा माना जा रहा है।
हाथापाई मामले में आव्हाड और पडलकर के समर्थक गिरफ्तार
महाराष्ट्र विधान भवन परिसर हाथापाई मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड और भाजपा के विधायक गोपीचंद पडलकर के एक-एक समर्थक को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को विधान भवन के अंदर आव्हाड और पडलकर के समर्थकों के बीच विवाद हो गया था। इससे एक दिन पहले दोनों विधायकों के बीच तीखी बहस हुई थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आव्हाड के समर्थक नितिन देशमुख और पडलकर के समर्थक ऋषिकेश टाकले को गिरफ्तार कर उनका बयान दर्ज कर लिया है। दोनों को दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों को बाद में अदालत में पेश किया जाएगा। दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।